पेंशन के मामले में भेजा जा रहा इधर से उधर, आप सरकार आपके द्वार मुहिम पर बड़ा सवाल
फाजिल्का 24 सितंबर। यहां सरकारी पेंशन हासिल करने की खातिर एक 98 साल की बुजुर्ग महिला को डीसी दप्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अफसोसनाक पहलू है कि बुजुर्ग महिला की उम्र का ख्याल किए बिना विभागीय कर्मी उनको इधर से उधर भेजे जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 98 साल की बुजुर्ग करतारो भाई निवासी गांव सुखेरा अपनी बहू के साथ पेंशन के मामले में मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पहुंचीं l उनकी बहू के मुताबिक डीसी दफ्तर में बनाए मुख्यमंत्री सहायता केंद्र तक बड़ी मुश्किल से वह बस के जरिए सफर कर पहुंची थीं। जहां मुख्यमंत्री हेल्प डेस्क से पूछने पर उसे ऊपर मंजिल पर जाने के लिए कहा गयाl जबकि हिदायत के अनुसार ऐसी बुजुर्ग महिलाओं की मुश्किल का समाधान तो वहीं बैठाकर करना होता हैl
बताते हैं कि बुजुर्ग महिला जैसे-तैसे सीढियां चढ़ कर कर उपरी मंजिल पर पहुंच जाती हैं l वहां पर जाना कहां है, कौन से कमरे में जाएं, कोई सही से नहीं बताता है। इस बार कुछ नौजवान महिला को सामाजिक सुरक्षा के दफ्तर तक पहुंचा आए l हालांकि विभाग में तैनात का कहना था कि उनके अधिकारी के पास तीन जिलों का चार्ज है l वह कभी-कभी दफ्तर आते हैं l जबकि डाटा ऑपरेटर का कहना था कि महिला पेंशन संबंधी दफ्तर आई थींl उनको बता दिया गया था कि उनकी पेंशन आ रही है l अब यहां पर सवाल खड़े होते हैं कि एक तरफ सरकार कहती है कि सरकार आपके द्वार के तहत लोगों के घरों तक सुविधा पहुंचा रही है l वहीं 98 वर्षीय महिला एक पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर क्यों काटने को मजबूर हुईंl
————