लुधियाना में पुलिस से मुठभेड़ में क्रास फायरिंग में नामी गैंगस्टर गोपी लाहोरिया का गुर्गा जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस नजदीकी गांव में हथियार बरामद कराने ले गई थी गैंगस्टर सूरज को, मौका पाकर पुलिस पर किए फायर

लुधियाना, 3 मई। यहां रविवार सुबह पुलिस की नामी गैंगस्टर गोपी लाहोरिया के गुर्गे सूरज से मुठभेड़ हो गई। गैंगस्टर सूरज को हथियारों की रिकवरी के लिए पुलिस गांव बग्गा कलां लेकर गई थी। तभी गैंगस्टर ने पुलिस को चकमा देकर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस कर्मियों ने भी क्रॉस फायरिंग की। इस दौरान सूरज के पैर में एक गोली है।

जानकारी के मुताबिक फिलहाल घायल गैंगस्टर पुलिस पहरे में अस्पताल में भर्ती है। मुठभेड़ में एक गोली पुलिस मुलाजिम की पगड़ी को छूकर निकल गई। दोनों तरफ से जब गोलियां चली तो एक गोली सूरज के पैर पर लगी। गैंगस्टर सूरज ने 26 नवंबर 2024 को टिब्बा रोड पर एक बर्थ डे पार्टी में युवकों पर हमला किया था। मौके पर पहुंचे पीसीआर दस्ते के पुलिस मुलाजिम पर सूरज ने दात से वार किया था। उसी केस में पुलिस उसे काफी समय से ढूंढ रही थी। उस पर पहले भी कई मामले आपराधिक दर्ज हैं। हालत में सुधार आने पर उसे पुलिस रिमांड पर लेगी।

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि टिब्बा रोड कांड में सूरज समेत कई आरोपी देहरादून पुलिस ने अरेस्ट किए थे। सूरज और उसके साथियों से अभी तक 4 पिस्टल बरामद हुए हैं। सूरज को आज पिस्टल की रिकवरी के लिए बग्गा कलां में पुलिस लेकर आई। वहां उसने पहले से लोड किया वेपन गड्डा में दबा रखा था। उसने वेपन गुड्डे से निकालते ही अचानक पुलिस मुलाजिमों पर फायर कर दिए। उसने दो गोलियां उसने चलाई। एक गोली मुलाजिम एकजोत की पगड़ी को छू कर निकल गई, जबकि एक मिस हो गई। तीसरी गोली चेंबर में फंस गई तो बदमाश की लात पर गोली मारकर उसे काबू किया। अभी तक इस गैंग के 5 गुर्गे काबू कर लिए और 4 से 5 फरार है। यह गैंग मध्य प्रदेश से हथियार लेकर आते थे।

————-

 

 

 

Leave a Comment