गूगल इन दिनों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया अलर्ट सिस्टम तैयार कर रहा है। यह फीचर उन ऐप्स की जानकारी देगा जो बैकग्राउंड में चलकर ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं और फोन की परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं। इससे यूजर्स आसानी से ऐसी ऐप्स की पहचान कर पाएंगे जो डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म कर देती हैं।
गूगल प्ले अपडेट में मिलेगा नया फीचर
यह नया फीचर Google Play के ताज़ा अपडेट का हिस्सा है। इसमें ऐप्स के रिसोर्स यूज को ट्रैक किया जाएगा और उन ऐप्स को हाइलाइट किया जाएगा जो डिवाइस को “रेस्ट मोड” में जाने से रोकती हैं। गूगल के मुताबिक, इस फीचर से यूजर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सी ऐप उनकी बैटरी लाइफ को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है।
‘वेक लॉक’ सिस्टम से बढ़ती है खपत
कई ऐप्स वेक लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं, जिससे वे बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहती हैं — जैसे डाउनलोड या म्यूज़िक प्लेबैक जारी रखना। कुछ ऐप्स की ऑप्टिमाइजेशन खराब होने के कारण वे लॉक स्क्रीन के दौरान भी एक्टिव रहती हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है।
गूगल Play पर दिखेगा रेड वार्निंग लेवल
इस समस्या का हल गूगल ने अपने नए मॉनिटरिंग टूल “Excessive Partial Wake Lock Metrics” से निकाला है। यह सिस्टम ट्रैक करेगा कि कोई ऐप CPU को कितनी देर तक इस्तेमाल करती है। अगर कोई ऐप तय सीमा से ज्यादा एक्टिव रहती है, तो उसे रेड वार्निंग लेवल के रूप में दिखाया जाएगा।
यह वार्निंग 1 मार्च 2026 से Google Play पर दिखनी शुरू होगी, जिसमें यूजर्स को बताया जाएगा कि कौन सी ऐप ज्यादा बैटरी और बैकग्राउंड एक्टिविटी में व्यस्त है।




