गूगल ने पेश किया नया ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर, पासवर्ड भूलने या फोन खोने पर मददगार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गूगल ने एंड्रॉयड और जीमेल यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम रिकवरी कॉन्टैक्ट है। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा जो अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका फोन खो जाता है। अब यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को अकाउंट रिकवरी के लिए जोड़ सकते हैं।

गूगल का नया फीचर

इस फीचर के तहत, अगर आपका गूगल अकाउंट लॉक हो जाए या आप पासवर्ड भूल जाएं, तो गूगल उस कॉन्टैक्ट को एक यूनिक कोड भेजेगा। इस कोड की मदद से आप अपनी पहचान वेरिफाई कर अकाउंट में दोबारा लॉगिन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह कोड केवल 15 मिनट तक वैध रहेगा।

रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ने के लिए यूजर को गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग में जाकर ‘रिकवरी ऑप्शन’ चुनना होगा। इसके बाद नया रिकवरी कॉन्टैक्ट जोड़ने के लिए पहले उस व्यक्ति को इन्वाइट भेजनी होगी। व्यक्ति द्वारा स्वीकार करने के बाद ही वह आपके रिकवरी लिस्ट में जुड़ जाएगा। यूजर अधिकतम 10 कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकते हैं। यदि किसी कॉन्टैक्ट की मदद से अकाउंट रिकवर किया गया, तो उसे अगले सात दिनों तक दोबारा रिकवरी कॉन्टैक्ट में नहीं जोड़ा जा सकेगा।

यहाँ भी पढ़े: क्या डीपफेक वीडियो सच्चाई और लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुके हैं? 

ईमेल और नंबर से बेहतर क्यों

पहले गूगल अकाउंट रिकवरी के लिए केवल ईमेल और फोन नंबर का विकल्प था, जिसमें सिम स्वैप या फिशिंग जैसे खतरे मौजूद रहते थे। नया ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट’ फीचर इन खतरों को काफी हद तक कम करता है, क्योंकि इसमें इंसान की सीधी भागीदारी होती है।

गूगल ने बताया है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इससे अकाउंट की सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस दोनों में सुधार की उम्मीद है।