कैनाल रोड पर कुछ घंटों में ही इललीगल कमर्शियल प्रोजेक्ट का बेच डाला माल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 15 नवंबर। लुधियाना रियल एस्टेट सेक्टर में घोटाले होने के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन ग्लाडा द्वारा फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता। सबसे ज्यादा घोटाले साउथ सिटी कैनाल रोड पर देखने को मिल रहे हैं। अब और ताजा मामला सामने आया है। जिसमें एक कारोबारी द्वारा बिना अप्रूव करवाए कमर्शियल प्रोजेक्ट काट दिया। यहां तक कि कुछ घंटों में करोड़ों रुपए का माल तक बेच डाला। कारोबारी ने वहां पर एससीओ काटकर बेच दिए हैं। वहीं चर्चाएं हैं कि इस इललीगल प्रोजेक्ट की जानकारी पूरे शहर को है, लेकिन ग्लाडा अफसरों को इसका पता ही नहीं चल पा रहा। वहीं चर्चाएं हैं कि कारोबारी द्वारा एक राजनेता की मिलीभगत के साथ इस अवैध कार्य को अंजाम दिया गया है। वहीं चर्चाएं तो यह भी है कि अफसरों को इसके बारे में अच्छे से पता है, लेकिन वह खुद ही अनदेखा कर रहे हैं। लेकिन अफसरों की इस नालायकी के कारण शहर वासियों को करोड़ों रुपए का चुना लग जाएगा। क्योंकि इललीगल प्रोजेक्ट को अप्रूवल मिलते लंबा समय लग जाता है। ऐसे में लोगों का पैसा उसमें फंसा रहेगा। वहीं इसके साथ ही शहर का नक्शा भी खराब हो रहा है।

साढ़े पांच एकड़ में तैयार किया प्रोजेक्ट
चर्चाएं हैं कि कारोबारी की और से करीब साढ़े पांच एकड़ में प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिसमें एससीओ बनाकर बेच दिए गए। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त प्रोजेक्ट न तो ग्लाडा अप्रूवड है और न ही रेरा अप्रूवड है। लेकिन फिर बाहुबली कारोबारी ने उक्त इललीगल प्रोजेक्ट को बिना किसी डर के बेच भी डाला। जबकि इसके अलावा भी कैनाल रोड पर धड़ल्ले से इललीगल कमर्शियल प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं।

सरकार पर खड़े हुए सवाल
वहीं एक तरफ पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों व लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ सरकारी तंत्र के साथ मिलकर बाहुबली लोग सरेआम सरकारी नियम तोड़ रहे हैं। पंजाब सरकार खुद तो ईमानदार है, लेकिन उसका सरकारी तंत्र कही न कही भ्रष्टाचार में लिपत है। आप सरकार द्वारा पिछली सरकारों के डाले कांटे निकाले जा रहे हैं, तो वही अब अफसरशाही इस सरकार के लिए भी कांटे बना रही है। चर्चाएं है कि इसमें विपक्ष की भी साजिश हो सकती है।

Leave a Comment