कनाडा जा बसा था परिवार समेत रणइंदरजीत दोस्त ने गाइड किया तो पुलिस में हो गया भरती
पटियाला 8 जुलाई। वाकई पंजाबी देश-दुनिया में सूबे का नाम रोशन करने के मामले में पीछे नहीं हैं। अब पटियाला के नौजवान रणइंदरजीत सिंह ने कनाडा में पंजाब का नाम रोशन किया है।
पटियाला के मूल निवासी रणइंदरजीत ने ‘टोरांटो पुलिस पार्किंग एनफोर्समैंट अफसर’ का पद हासिल किया है। यह नौजवान साल 2019 में कनाडा गया था। उसके पिता इंदरजीत सिंह और माता कुलविंदर कौर भी 2023 से कनाडा में ही रहते हैं। रणइंदर इस पद के लिए 6 हफ्ते की ट्रेनिंग लेने के बाद अब ड्यूटी संभालने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान रणइंदरजीत सिंह ने अकादमिक पेपर में 150 में से 149 नंबर लेकर सर्वोत्तम स्थान हासिल किया। जिस कारण उसे डिप्टी चीफ ऑफ टोरांटो पुलिस लोरेन पौग ने सर्वोत्तम अकादमिक स्कोर के लिए अवार्ड प्रदान किया। रणइंदरजीत ट्रेनिंग लेने वालों में सबसे कम उम्र का था। वह अपनी इस कामयाबी के लिए माता-पिता के अलावा अपने दोस्त हरदीप सिंह बैंस को अपना प्रेरणा स्रोत मानता है। जो खुद इसी पद पर तैनात है।