गुड न्यूज : विधायक बग्गा ने पूरा किया चुनावी वादा, हल्का नॉर्थ को मिलेगी अपनी सब तहसील, 5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 नवंबर। हल्का नॉर्थ से विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा की और से अपना विधानसभा चुनाव के दौरान हल्के की जनता के साथ किया वादा आखिरकार पूरा कर दिया है। जिसके चलते अब हल्का नॉर्थ की जनता को अपनी सब तहसील जल्द मिलने जा रही है। इस नई तहसील को पंजाब कैबिनेट में हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद अब जल्द यह बनकर लोगों की सुविधा के लिए तैयार हो जाएगी। यह नई सब तहसील चांद सिनेमा के पास बनेगी। इस संबंधी में हल्का नॉर्थ के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने बताया कि पहले हल्का नॉर्थ के लोगों को रजिस्ट्रियां व प्रॉपर्टी संबंधी अन्य कार्य करवाने के लिए वेस्ट तहसील या ट्रांसपोर्ट नगर तहसील ऑफिस जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या का हल करने के लिए लोगों द्वारा उनसे कई बार अपील भी की गई थी। विधायक बग्गा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया था कि वे हल्के की अपनी सब तहसील बनाएंगे। जिसके चलते अब कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया गया। सीएम भगवंत मान द्वारा इसको मंजूरी दे दी गई है।

चार पटवारखाने होंगे शामिल
हल्का चौधरी मदन लाल बग्गा ने बताया कि इस तहसील से करीब 5 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें चार पटवारखाने माल विभाग, काराबारा, पीरू बंदा और हैबोवाल कलां शामिल होंगे। इसके अलावा एक कानूगो और एक नायब तहसीलदार की सीटिंग होगी। विधायक बग्गा ने कहा कि यह तहसील इसी साल लोगों को सुपुर्द कर दी जाएगी।

Leave a Comment