चंडीगढ़ : खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, खुलेंगे शतरंज के दो सेंटर सिटी ब्यूटीफुल में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

यहां 64 खिलाड़ी एक साथ कर सकेंगे प्रेक्टिस, खेल विभाग ने मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव

चंडीगढ़ 8 दिसंबर। सिटी ब्यूटीफुल में शतरंज खेल को प्रोत्साहन देने के लिए खेल विभाग दो नए सेंटर खोलेगा। जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-8 और 39 में खोले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक इस पहल का मकसद शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि उन्हें निजी केंद्रों पर निर्भर ना रहना पड़े। इन केंद्रों पर 32 टेबल लगाई जाएंगी, जिससे 64 खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकेंगे। खेल विभाग ने दोनों केंद्रों में प्रशिक्षित कोच नियुक्त करने की भी योजना बनाई है। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।

इन केंद्रों के जरिए शतरंज खिलाड़ी अपनी खेल तकनीकों को निखारने और अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी क्षमता का आकलन करने में सक्षम होंगे। खेल विभाग इन केंद्रों की स्थापना के लिए चंडीगढ़ शतरंज संघ के सहयोग से काम कर रहा है। संघ के सचिव विपनेश भारद्वाज के मुताबिक विभाग ने टेबल, चेयर, शतरंज के मोहरे और घड़ियों की जानकारी ली है। भारद्वाज ने कहा कि खेल विभाग का यह कदम शहर के शतरंज खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार इन केंद्रों के सफल संचालन के बाद अन्य खेलों के लिए भी इसी तरह के केंद्र खोलने की योजना है। इन खेलों के लिए बहुत अधिक बजट की आवश्यकता नहीं होगी।

यहां गौरतलब है कि शतरंज अब इंटर स्कूल, स्कूल नेशनल, इंटर कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली जा रही है। ऐसे में इन केंद्रों की स्थापना खिलाड़ियों को इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेगी। खेल विभाग की इस पहल से ना केवल मौजूदा शतरंज खिलाड़ियों को, बल्कि नए खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर मिलेंगे।

————

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

पंजाब पुलिस ने अनधिकृत शिविर लगाकर कथित तौर पर व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने की जांच शुरू की — सभी जिलों में जांच दल गठित — जांच कानून के अनुसार की जाएगी — नागरिकों से अपील है कि वे अपना व्यक्तिगत डेटा अनधिकृत व्यक्तियों के साथ साझा न करें— नागरिकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की गई

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

पंजाब पुलिस ने अनधिकृत शिविर लगाकर कथित तौर पर व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने की जांच शुरू की — सभी जिलों में जांच दल गठित — जांच कानून के अनुसार की जाएगी — नागरिकों से अपील है कि वे अपना व्यक्तिगत डेटा अनधिकृत व्यक्तियों के साथ साझा न करें— नागरिकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की गई