यहां 64 खिलाड़ी एक साथ कर सकेंगे प्रेक्टिस, खेल विभाग ने मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव
चंडीगढ़ 8 दिसंबर। सिटी ब्यूटीफुल में शतरंज खेल को प्रोत्साहन देने के लिए खेल विभाग दो नए सेंटर खोलेगा। जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-8 और 39 में खोले जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इस पहल का मकसद शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि उन्हें निजी केंद्रों पर निर्भर ना रहना पड़े। इन केंद्रों पर 32 टेबल लगाई जाएंगी, जिससे 64 खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकेंगे। खेल विभाग ने दोनों केंद्रों में प्रशिक्षित कोच नियुक्त करने की भी योजना बनाई है। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।
इन केंद्रों के जरिए शतरंज खिलाड़ी अपनी खेल तकनीकों को निखारने और अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी क्षमता का आकलन करने में सक्षम होंगे। खेल विभाग इन केंद्रों की स्थापना के लिए चंडीगढ़ शतरंज संघ के सहयोग से काम कर रहा है। संघ के सचिव विपनेश भारद्वाज के मुताबिक विभाग ने टेबल, चेयर, शतरंज के मोहरे और घड़ियों की जानकारी ली है। भारद्वाज ने कहा कि खेल विभाग का यह कदम शहर के शतरंज खिलाड़ियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार इन केंद्रों के सफल संचालन के बाद अन्य खेलों के लिए भी इसी तरह के केंद्र खोलने की योजना है। इन खेलों के लिए बहुत अधिक बजट की आवश्यकता नहीं होगी।
यहां गौरतलब है कि शतरंज अब इंटर स्कूल, स्कूल नेशनल, इंटर कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेली जा रही है। ऐसे में इन केंद्रों की स्थापना खिलाड़ियों को इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेगी। खेल विभाग की इस पहल से ना केवल मौजूदा शतरंज खिलाड़ियों को, बल्कि नए खिलाड़ियों को भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
————