दूसरी बार ई-मेल मिला 24 घंटे में, दरबार साहिब में सुरक्षा प्रबंध कड़े किए
अमृतसर, 15 जुलाई। यहां गोल्डन टैंपल को लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। ई-मेल पर मिली इस धमकी में आरोपी ने दावा किया कि पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है, जिससे गोल्डन टैंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा कारणों से ना तो मेल और ना ही उसमें लिखे गए शब्दों को सार्वजनिक किया गया। जांच के लिए डॉग और बम स्क्वायड को बुलाया गया। वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अमृतसर पुलिस भी अलर्ट हो गई। आर्मी और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले सोमवार को मेल पर ही गोल्डन टैंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है। जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ गोल्डन टेंपल की बात नहीं करते, वे सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। ये इंसान जो धमकी दे रहे हैं, उनका कोई धर्म नहीं होता है। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।
————