जीरकपुर बस स्टॉप पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर का सोने का कड़ा चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर,, 18 सितम्बर –

चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर सिंघपुरा चौक से सीटीयू बस में चढ़ते समय हरियाणा पुलिस की रिटायर्ड महिला इंस्पेक्टर के हाथ से सोने का कड़ा चोरी हो गया।

पीड़िता रजनी, निवासी जीरकपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-17, चंडीगढ़ जाने के लिए बस में चढ़ रही थीं। इसी दौरान 7-8 महिलाएं उनके पास आ गईं। इनमें से कोई भी बस में नहीं चढ़ी, लेकिन बाद में बस में बैठने पर पता चला कि उनके हाथ का करीब 2 तोले का सोने का कड़ा चोरी हो चुका है।

रजनी ने तुरंत तलाश की, लेकिन महिलाएं वहां से गायब हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने थाना जीरकपुर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में अज्ञात महिलाओं के गिरोह के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”