ज़ीरकपुर,,, 13 सितम्बर-
ज़ीरकपुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। ताज़ा मामला 10 सितम्बर को सामने आया, जब वीआईपी रोड स्थित जैपुरिया फ्लैट्स के पास दो अज्ञात बाइक सवार एक युवक की सोने की चेन झपटकर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हितेश मेवाड़ा, पुत्र बंसीलाल मेवाड़ा, जो कि बादल कॉलोनी (एन.के. शर्मा रोड) स्थित विने हाउस, फ्लैट नंबर 5 में रहते हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना रात करीब 10:41 बजे की है। वह सड़क पर जा रहे थे कि अचानक पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
हितेश मेवाड़ा ने इस संबंध में थाना ज़ीरकपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।