13 सितम्बर- जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने सऊदी अरब से आए पेसेंजर के अंडरवियर में छिपा 1.949 किलो सोना जब्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। इससे पहले 11 सितंबर को भी गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया था। जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी ने सोना अपने अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया था । ek पेसेंजर के पास से 15.740 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था। उस गांजा की बाजार कीमत करीब 15.7 करोड़ रुपये बताई गई थी। आरोपी इसे बैंकाक से तस्करी कर ला रहा था। उसे NDPS कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। DRI सूत्रों ने बताया कि ऐसे तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर जांच बढ़ाई गई है ताकि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोका जा सके। बीते कुछ असरों में जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसे पटर्न पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी की बड़ी वजह यह है कि यहां दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट्स के मुकाबले कम सुरक्षा जांच के मानक कम है। इसके अलावा राजस्थान में सोने की खपत भी काफी ज्यादा है। अकेले जयपुर में त्योहारी सीजन में हर दिन करीब 50 से 60 किलो सोने की डिमांड रहती है।
