watch-tv

गलत दिशा में जाना माना है के बोर्ड को ठेंगा दिखाकर गलत दिशा में चलते हैं लोग 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में असफल सिद्ध हो रही है ट्रैफिक पुलिस

किसी बड़े हादसे से का इंतजार कर रही है ट्रैफिक पुलिस

 

जीरकपुर 28 Dec : चंडीगढ़ के बिल्कुल साथ लगते शहर जीरकपुर में ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में असफल सिद्ध हो रही है और यहां पर लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का को ठेंगा दिखाते हुए सारे नियम तोड़े जा रहे हैं अगर बात गलत दिशा में चलने की हो तो गलत दिशा में चलना लोगों का फैशन बन गया है। जीरकपुर शहर में जितने भी फ्लाईओवर बने हुए हैं उनके दोनों तरफ लोग गलत दिशा में अपने वाहन चलाते देखे जा सकते हैं और वह भी बड़ी शान से। लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही। कार्रवाई करने की बात तो दूर उन्हें रोकने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी वहां पर ड्यूटी करता नजर नहीं आता जो के लोगों को गलत दिशा में वाहन चलाने से रोक सके।

अगर बात के एरिया लाइट प्वाइंट से आगे कालका रोड पर स्थित फ्लावर की करें तो उसके दोनों तरफ अक्सर ही लोग गलत दिशा में वहां चलते देखे जा सकते हैं इस फ्लाईओवर के दोनों तरफ समाज सेवी संस्थाओं अथवा किसी प्राइवेटव्यक्तियों द्वारा गलत दिशा में वहां ना चलाने संबंधी बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन लोगों द्वारा इन बोर्ड को अनदेखा करते हुए सरेआम तेज रफ्तार में और गलत दिशा में वाहन चलाकर नियमों का उल्लंघन किया जाता है और कई बाहर यहां पर वहां दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं लेकिन फिर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा यहां पर अपना कोई भी मुलाजिम तैनात नहीं किया जाता। जिससे ऐसा लगता है कि जीरकपुर ट्रैफिक पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।

 

कोट्स :::

 

हमने फ्लाईओवर के पास बहुत बार नाक के लगाकर गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए हैं और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी आने वाले समय में हम यहां पर पक्के तौर पर ट्रैफिक मुलाजिम को तैनात कर देंगे जो यहां पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत करवाई करते रहेंगे।

 

गुरवीर सिंह वड़ैच,इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर।

Leave a Comment