मतगणना की झलकियां :मतलब भइया जीत जायेंगे, हमको रोज पिलायेंगे ! 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुनील बाजपेई

कानपुर 05 June । यहां बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे से शुरु हुई चुनाव की मतगणना के दौरान तरह – तरह के नजारे देखने को मिले। कोई परिणाम घोषित होने के पहले ही अपने प्रत्याशी की जय-जयकार करता नजर आया तो कोई हारने की सम्भावना को लेकर भितरघातियों को गालियां बकते। अलबत्ता आज शुरु हुई मतगणना की झलकियां भी कुछ इस तरह से दृष्टिगोटर होती रहीं।

 

माल खा लिया : जैसे-जैसे मतगणना शुरु हुई। हल्का फुल्का रुझान भी बाहर आने लगा। जिस भी प्रत्याशी के पिछडऩे की सूचना आती। उसके समर्थक चिल्ला पड़ते- फलां ने माल खा लिया । भितरघात करा दिया। इसी लिए। भइया को फलां बूथ से बहुत कम बोट मिले।: भइया जीत जायेंगे, हमको रोज पिलायेंगे: परिणाम के घोषणा होने के पहले ही जिताऊ प्रत्याशियों के अधिकांश समर्थक काफी खुश नजर आये। इसमें से तो कुछ -भइया जीत जायेंगे, हमको रोज पिलायेंगे जैसे नारे भी लगाने से नहीं चूक रहे थे।

काला पानी भिजवा देंगे:

आज मतगणना के दौरान सबसे ज्यादा मतवाले भाजपा के समर्थक प्रत्याशी दिखाई पड़े, जो भी पुलिस वाला इन्हें शोर मचाने से मना करता। वे आक्रामक हो उठते और धमकी भरे अन्दाज में कहते- योगी – मोदी का राज है। ज्यादा तेवर दिखाओगे तो काला पानी भिजवा देंगे। उनसे कहकर सस्पेंड करा देंगे। इस चक्कर में एक सिपाही ने एक समर्थक को अपने हिसाब से गरम दिया, जिसके बाद वह पुलिस वालों को गालियां बकता हुआ चला गया।

अब किन्नर की बारी:

यहां सम्पन्न कराये गये लोकसभा चुनाव से जिनका कोई खास मतलब नहीं था। वे कुछ किन्नर भी हार जीत की चर्चा करते दिखाई पड़े। इनका अपनी ढपली और अपना राग लोगों के आकर्षण का भी केन्द्र रहा। किरन,माया और मोहिनी जैसे किन्नरों का कहना था कि अब तक पौराणिक जातिगत बटवारे के आधार पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्रों का शासन तो हो चुका और अब इसी क्रम में उनकी वारी है। यही वजह है कि लगभग हर प्रदेश में किन्नर भी राजनीति में सफल हो रहे हैं।

 

हम नहीं , मौज तो जीतने वाले उढ़ायेंगेः9

मतगणना के दौरान हार जीत को लेकर लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई। कई बार तो आपस मारपीट की भी नौबत आई। इस बीच कई लोगों का कहना था कि कोउ नृप होय हमें का हानी। उनके मुताबिक मौज हम लोग नहीं बल्कि जीतने वाले उढ़ायेंगे। इसलिए किसी की भी हार – जीत को लेकर आपसी सम्बन्ध खराब करना, आपस में झगड़ना और रंजिश मानना सामाजिक रूप से बहुत मूर्खता पूर्ण कार्य है।

संकट से देखभाल तक: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुधन की सुरक्षा के लिए 481 पशु चिकित्सा दल तैनात * बाढ़ प्रभावित जिलों में 12 हजार क्विंटल से अधिक चारा और 5090.35 क्विंटल चारा एवं साइलेज वितरित किया गया: गुरमीत सिंह खुडियां * अधिकारियों को संकट कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने, प्रभावित पशुओं को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया गया*

कैबिनेट मंत्री ईटीओ अजनाला के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास तक उनकी सहायता करेगी , लोगों को घबराहट में सामान जमा करने से बचना चाहिए।

गैंगस्टर गोल्डी बरार का साथी पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार * जांच से पता चला है कि गोल्डी बराड़ के निर्देश पर उसके प्रमुख सहयोगी मलकीत सिंह उर्फ ​​कित्ता भानी के माध्यम से हथियार खरीदे गए थे: डीजीपी गौरव यादव * विश्वसनीय जानकारी से पता चला है कि गोल्डी बराड़ गिरोह राज्य में सनसनीखेज अपराध करने की साजिश रच रहा है: एडीजीपी एजीटीएफ प्रोमोड बैन

रिपोर्ट मांगने के बजाय, प्रधानमंत्री को पंजाब दौरे के दौरान बड़े राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए – राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया – सोंड ने अपना जन्मदिन बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा को समर्पित किया

प्राकृतिक आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूर्ण रूप से खड़ी है प्रदेशवासियों के साथ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बरसात से प्रभावित गांवों में नुकसान की भरपाई के लिए खोला गया है ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल

संकट से देखभाल तक: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुधन की सुरक्षा के लिए 481 पशु चिकित्सा दल तैनात * बाढ़ प्रभावित जिलों में 12 हजार क्विंटल से अधिक चारा और 5090.35 क्विंटल चारा एवं साइलेज वितरित किया गया: गुरमीत सिंह खुडियां * अधिकारियों को संकट कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने, प्रभावित पशुओं को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया गया*

कैबिनेट मंत्री ईटीओ अजनाला के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास तक उनकी सहायता करेगी , लोगों को घबराहट में सामान जमा करने से बचना चाहिए।

गैंगस्टर गोल्डी बरार का साथी पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार * जांच से पता चला है कि गोल्डी बराड़ के निर्देश पर उसके प्रमुख सहयोगी मलकीत सिंह उर्फ ​​कित्ता भानी के माध्यम से हथियार खरीदे गए थे: डीजीपी गौरव यादव * विश्वसनीय जानकारी से पता चला है कि गोल्डी बराड़ गिरोह राज्य में सनसनीखेज अपराध करने की साजिश रच रहा है: एडीजीपी एजीटीएफ प्रोमोड बैन

रिपोर्ट मांगने के बजाय, प्रधानमंत्री को पंजाब दौरे के दौरान बड़े राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए – राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया – सोंड ने अपना जन्मदिन बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा को समर्पित किया

प्राकृतिक आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूर्ण रूप से खड़ी है प्रदेशवासियों के साथ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बरसात से प्रभावित गांवों में नुकसान की भरपाई के लिए खोला गया है ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला जिले के नग्गल क्षेत्र में जलभराव का किया निरीक्षण, प्रभावित किसानों से की बातचीत ई-क्षति पोर्टल पर किसान कर सकते हैं अपने नुकसान का पंजीकरण मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत जल निकासी के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश