रुझानों से उतरता-चढ़ता रहा उम्मीदवारों और उनके समर्थकों का हार्ट-बीट ग्राफ
चंडीगढ़ 23 नवंबर। पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर चुनावों के नतीजे शनिवार को आए। इस दौरान नतीजों के रुझानों के साथ उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की हार्ट-बीट का ग्राफ उतरता-चढ़ता रहा।
वीआईपी सीट गिद्दड़बाहा के दिलचस्प रुझान रहे :
यहां गौरतलब है कि वीआईपी सीट गिद्दड़बाहा पर तीन बड़े नेताओं में सूबे पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक डिंपी ढिल्लों के बीच मुकाबला था। इतना ही नहीं, इस सीट पर पंजाब में सबसे अधिक वोटिंग हुई थी। फपफफ तीसरे राउंड में आम आदमी पार्टी की लीड 3972 रही। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की चौथे राउंड के बाद लीड 5976 रही। डिंपी को 22088 मत मिले। जबकि कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 16112 और भाजपा के मरप्रीत सिंह बादल को 4643 मत मिले। 5वें राउंड के बाद आम आदमी पार्टी की लीड 7974 की रही। इस राउंड के बाद आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 27901 मत मिले। जबकि कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 19927 और बीजेपी के मनप्रीत सिंह बादल को 5706 मत मिले। छठे राउंड में आम आदमी पार्टी की लीड 9605 मतों की हो गई। पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 33642 मत मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 24038 और मनप्रीत बादल को 6936 मत मिले। बादल के पिछड़ने से उनके समर्थक मायूस होकर घरों को लौटने लगे थे।
चब्बेवाल सीट के रुझान :
इस सीट से आप के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार करीब 28 हजार वोटों से जीते। यहां सातवें राउंड के बाद आप के उम्ममीदवार डॉ. इशांक को 26465 वोट पड़े। वहीं कांग्रेस के रजणीत कुमार को 12665 और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 3263 वोट मिले। जबकि 6वें राउंड में आप की लीड बढ़ कर 10 हजार अधिक हो गई, कांग्रेस के रजणीत कुमार को 11610 और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 2652 वोट मिले थे। इसके पहले 5वें राउंड में भी आप की लीड 10 हजार से अधिक थी। दूसरे राउंड में भी आप की लीड 3308 रही। गौरतलब है कि पहले राउंड में ही आप के डॉ. ईशाक कुमार को 4233 वोट लेकर सबसे आगे थे।
बरनाला सीट पर शुरु से ‘हाथ’ रहा मजबूत :
बरनाला में 14 राउंड के बाद कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 3244 वोटो से आगे थे, उनको 25843 वोट मिले, वहीं आप के हरेंदर धालीवाल को 22599, बीजेपी के केवल ढिल्लों को 16963 वोट मिले थे। इसके पहले भी 13 वें राउंड के बाद कांग्रेस की लीड 3682 वोटों की रही। जबकि 10 वें और 9वें राउंड के नतीजे आए तो तब भी कांग्रेस की लीड रही। इसके पहले भी 7वें और पांचवें राउंड में भी कांग्रेस पार्टी की लीड बरकरार थी। इसी तरह चौथे राउंड में कांग्रेस ही आगे रही। हालांकि तीसरे राउंड में आप के हरिंदर सिंह धालीवाल 261 वोटों से आगे थे। दूसरे राउंड में भी आप उम्मीदवार आगे थे।
डेरा बाबा नानक सीट पर झाड़ चली :
यहां पर 18 राउंड की गिनती के बाद आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने जीत हासिल कर ली। 16वें राउंउ की गिनती के बाद आप की लीड 4946 की रही। आप के रंधावा को 54436 मत मिले। जबकि कांग्रेस की जतिंदर कौर 49490 और भाजपा के रवि करन सिंह काहलों को 5936 वोट मिले। इसके पहले 15वें और 13वें राउंड में आप की लीड जारी थी। इसके पूर्व11वें और 10वें राउंड में भी इस सीट पर आप मजबूत थी। हालांकि चौधे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को लीड मिली थी। पहले राउंड की गिनती के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे थीं।
———–