जी.के. वैली के कॉलोनाइजर बाप-बेटे से परेशान हुए प्लॉट होल्डर्स, घर बनाने की एवज में पैसे मांगने के लगाए आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर। जी.के. वैली के प्लॉट होल्डर्स कॉलोनाइजर गुलशन कुमार और उनके बेटे रोहित कुमार से परेशान हो चुके हैं। उन्होंने दोनों बाप-बेटे पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए है। उनका आरोप है कि उन्होंने पूरी पेमेंट देकर प्लॉट खरीदे। लेकिन अब जब निर्माण करने लगते हैं तो कॉलोनाइजर बाप-बेटे व उनके गुंडा द्वारा आकर परेशान किया जा रहा है। जबकि उनसे उन्हीं के प्लॉट पर घर बनाने की एवज में 10 से 20 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। जिसके चलते उनकी और से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को मौके पर बुलाया। बैंस द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई और उन्हें जल्द हल कराने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सिमरजीत बैंस ने कहा कि लोगों द्वारा अपनी मेहनत की कमाई से प्लॉट लिए हैं। अब उन्हें ही वहां घर बनाने की एवज में पैसे देने पड़ रहे हैं। लेकिन यह कभी सहन नहीं किया जाएगा।

ऊपर तक पहुंच के चलते नहीं हो रही सुनवाई

प्लॉट होल्डर्स का आरोप है कि उन्होंने कॉलोनाइजर गुलशन कुमार से जीके वैली में ये प्लॉट खरीदे थे। लगभग 15-16 साल पहले इसकी खरीद की गई थी। उनके पास बकायदा रजिस्ट्री और इंतकाल मौजूद हैं। लेकिन उन्हें निर्माण करने से रोका जा रहा है। प्लॉट मालिक पिछले चार महीनों से प्रशासन, पुलिस कमिश्नर, ग्‍लाडा दफ़्तर और एस.डी.एम. दफ़्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उनका आरोप है कि ऊपर तक पहुंच के चलते कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा।

निर्माण करने पर डाली जाती है रुकावट

प्लॉट मालिकों का आरोप है कि जब भी कोई प्लॉट मालिक चारदीवारी या मकान बनाने लगता है, तो कॉलोनाइज़र गुलशन कुमार और उसके गुंडे उन्हें रोक देते हैं। जिसके बाद विकास के नाम पर उनसे लाखों रुपये मौखिक रूप से और बिना किसी लिखित दस्तावेज़ के मांगते हैं। पैसे न देने पर उन्हें डराया व धमकाया जाता है। पहले भी एक बार कॉलोनाइजर द्वारा गुंडों को प्लॉट पर बुलाकर गोली भी चलवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट संबंधित थाने और चौकी में की जा चुकी है। लेकिन कॉलोनाइज़र के प्रभाव के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राजनेताओं से भी मिले, नहीं हुआ हल

प्लॉट मालिकों का कहना है कि उनकी और से अपनी समस्याओं के संबंध में हल्का गिल के मौजूदा विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और हल्का आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू से भी मुलाकात की गई। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते उन्होंने पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।

Leave a Comment