पंजाब 7 दिसंबर। मानसा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। महिला की किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी हो चुकी थी, इसके बावजूद भी दोनों के बीच बातचीत होती थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन होने से युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानसा के बोडावाल गांव में मेजर सिंह नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका के ऊप मिट्टी का तेल डालकर जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं गांव और परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इस मामले में एसएचओ जसप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक मंजीत कौर के पति बलजिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। अपने बयान में उसने बताया कि उसकी पत्नी की मेजर सिंह से बातचीत होती थी। लेकिन अब मेरी पत्नी ने उससे बात करना बंद कर दिया था और उससे नफरत करती थी। जिसके कारण मेजर ने मेरी पत्नी को मिट्टी का तेल डाल कर हत्या कर दी। जिसके आधार पर मेजर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शादी होने पर प्रेमिका ने बात करने की बंद, गुस्साए प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर की हत्या, खुद भी किया सुसाइड
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं