चंडीगढ़ में सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिटी ब्यूटीफुल की ही रहने वाली युवती ने पहले निगला जहर, फिर झील में कूदी युवती

चंडीगढ़, 9 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल के मशहूर पर्यटन स्थल सुखना लेक पर रक्षा बंधन के दिन अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल अचानक एक युवती ने झील में झलांग लगा दी। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवती को पानी से बाहर निकाला लिया गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर -3 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।  जानकारी के अनुसार झील पर छलांग लगाने वाली युवती सेक्टर-25 की रहने वाली है। युवती ने पहले जहर खाया और फिर सुखना लेक पर छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने जब युवती को झील में कूदते हुए देखा तो शोर मचाया। इसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले की युवती पानी में डूब जाती, उसे बचा लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि 24 साल की युवती ने पहले कुछ जहरीला पदार्थ निगला था। इसके बाद छलांग लगा दी। युवती को सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया।

————

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह