चंडीगढ़ में सुखना लेक में युवती ने लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सिटी ब्यूटीफुल की ही रहने वाली युवती ने पहले निगला जहर, फिर झील में कूदी युवती

चंडीगढ़, 9 अगस्त। सिटी ब्यूटीफुल के मशहूर पर्यटन स्थल सुखना लेक पर रक्षा बंधन के दिन अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल अचानक एक युवती ने झील में झलांग लगा दी। सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवती को पानी से बाहर निकाला लिया गया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर -3 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।  जानकारी के अनुसार झील पर छलांग लगाने वाली युवती सेक्टर-25 की रहने वाली है। युवती ने पहले जहर खाया और फिर सुखना लेक पर छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने जब युवती को झील में कूदते हुए देखा तो शोर मचाया। इसके बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले की युवती पानी में डूब जाती, उसे बचा लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि 24 साल की युवती ने पहले कुछ जहरीला पदार्थ निगला था। इसके बाद छलांग लगा दी। युवती को सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया गया।

————

Leave a Comment

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी