watch-tv

रोहतक में पुलिसवाले से 1.85 लाख ठगे, लड़की ने फोन पर बनाई अश्लील वीडियो, डीएसपी बन दिखाया डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रोहतक 1 अप्रैल। पुलिस वाले को ब्लैकमेल करके धोखाधड़ी से करीब 1.85 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। पहले आरोपी युवती ने फोन पर बात की और अश्लील वीडियो बनवा ली। इसके बाद उसे डीएसपी बनकर गिरफ्तारी के लिए डराया। वहीं 1,85,500 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत आर्य नगर थाना पुलिस को दी है। रोहतक न्यायालय में तैनात एक पुलिस कर्मी ने आर्य नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 22 मार्च को एक कॉल आया। सामने से बात करने वाली एक लड़की थी। उसने अपनी बातों में उलझाया। वहीं आरोपी युवती ने कपड़े उतारने के लिए कहा, जिसके बाद आरोपी लड़की ने वीडियो भी बना ली। इसके बाद 26 मार्च को फिर से एक कॉल आई। सामने वाले ने खुद को डीएसपी बताया। पीड़ित पुलिस कर्मी ने शिकायत में बताया कि फोन करने वाले ने खुद को डीएसपी बताकर कहा कि शिकायत दर्ज हुई है और गिरफ्तारी होगी। वहीं वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। उन्होंने यू-ट्यूब के अधिकारियों से बात करने के लिए कहा। उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने रुपयों की मांग की। आरोपियों के कहे अनुसार पीड़ित पुलिसकर्मी ने कुल 1 लाख 85 हजार 500 रुपए उनके खातों में भेजे। आरोपी डराकर और रुपए मांग रहे थे, लेकिन शक होने पर रुपए देने से मना कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। आर्य नगर थाना के SHO रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment