लैब अटेंडेंट की नौकरी दिलाने का झांसा, युवती के भाई से लिए पैसे
चंडीगढ़ 12 दिसंबर। यहां सैक्टर-17 थाने की पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ पीजीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपी धनास का रहने वाला रोहित कुमार है।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर 24 निवासी मुकेश कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके अनुसार उनकी बहन को उसकी दोस्त कविता ने बताया था कि पीजीआई में वैकेंसी निकली है। कविता ने आरोपी युवक रोहित का मोबाइल फोन नंबर मुकेश की बहन को देकर कहा वह नौकरी लगवा देगा। जिसके बाद मुकेश ने रोहित से संपर्क कर नौकरी लगवाने के लिए बात की। आरोपी रोहित कुमार ने उसकी बहन को पीजीआई में लैब अटेंडेंट और एलडीसी की नौकरी लगवाने का विश्वास दिलवाया।
आरोपी ने नौकरी लगवाने के एवज में उनसे 40 हजार रुपए ले लिए। पैसे लेने के बावजूद नौकरी लगवाने की बजाए रोहित आनाकानी करने लगा। जिसके बाद मुकेश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी रोहित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।
————–