बरसात में ओवरफ्लो हो तबाही मचा सकता है बुड्ढा दरिया, सिंचाई विभाग ने निगम को भेजा वॉर्निंग-लैटर
लुधियाना, 1 जुलाई। महानगर से गुजरता बुड्ढा दरिया अरसे से प्रदूषित होने के साथ ही संकरा होता जा रहा है। भारी बरसात के दौरान यह ओवरफ्लो होकर कई बार शहरी इलाकों में तबाही मचा चुका है। इसे लेकर सिंचाई विभाग ने लुधियाना नगर निगम प्रशासन द्वारा घोर-लापरवाही बरतने के मामले में अहम खुलासा किया था। जिसके मुताबिक डिजाइन की मंजूरी लिए बिना बुड्ढे दरिया की रिटेनिंग वॉल बनाने के साथ ही साइड में सड़क भी बना दी। ऐसे में यह और संकरा हो गया है, जो इस बरसात में ओवरफ्लो होने पर भारी तबाही मचा सकता है।
तत्काल सड़क बनाने का काम बंद कराएं :
जानकारी के मुताबिक इस बारे में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रजत ग्रोवर ने नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल को बाकायदा चेतावनी पत्र लिखा है। जिसकी प्रति उन्होंने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन के अलावा अपने विभाग के मुख्य अभियंता को भेजी है। जिसमें साफ तौर पर आगाह किया है कि बुड्ढे दरिया को संकरा करने वाले सड़क निर्माण का काम तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए।
पहला भी भेजा था विभाग ने पत्र :
यहां बता दें कि जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता ने करीब दस दिन पहले भी इस बारे में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा था। जिसके मुताबिक निगम बुड्ढे दरिया के किनारे सड़क बनाते समय जल संसाधन विभाग से एनओसी लिए बिना बुड्ढे दरिया की चौड़ाई कुछ स्थानों पर कम कर दी। इसके अलावा पुलों के निर्माण के कारण भी इसकी चौड़ाई कम हो गई है। जिससे मानसून में परेशानी हो सकती है। लिहाजा विभाग की जल निकासी, खनन और भूविज्ञान शाखा ने निगम को पत्र भेजा। न्यू कुंदनपुरी, शिवपुरी और माधोपुरी में यह दिक्कत बनी है।
ताजपुर रोड पर तबाही मची थी : राहुल
नामी उद्यमी व एक्टिविस्ट राहुल वर्मा ने सिंचाई विभाग द्वारा बुड्ढे दरिया को लेकर भेजा गया चेतावनी पत्र बेहद गंभीर मुद्दा है। पिछली बार ताजपुर रोड पर बुड्ढे दरिया में मलबा फेंके जाने से बरसाती पानी ओवर फ्लो होकर सौ करोड़ की लागत से बने सीईटीपी में घुस गया था। तब कारोबारियों व रेस्क्यू टीम ने किसी तरह उन प्लांट्स को बचाया था। साथ ही कई डाइंग यूनिटों में भी बरसाती पानी घुसने से काफी नुकसान हो गया था।
———–