Listen to this article
जगरांव, 2 अप्रैल। गुरुसर सुधार स्थित जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइिेंस और काउंस्लिंग सेमेस्टर-टू के नतीजे आए हैं।
विद्यार्थियों ने फाइनल परीक्षा मेंशानदार प्रदर्शन किया। प्रभजोत कौर ने इस परीक्षा में 600 में से 499 अंक (83.16%) प्राप्त करके कालेज में पहला और यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। हिमांशु ने इस परीक्षा में 600 में से 497 अंक (82.83%) प्राप्त कर कालेज में दूसरा और यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गरुलीन कौर टिवाणा ने 491 अंक (81.83%) लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथा और कालेज में तीसरा स्थान हासिल किया । कालेज गवर्निंग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल और सचिव एसएस थिंद ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल परगट सिंह गरचा के साथ ही सारे स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी।
————–