शिक्षण संस्थान समूह के तीनों कॉलेजों के 463 विद्यार्थियों को मिलीं डिग्रियां
जगरांव 29 मार्च। गुरुसर सुधार स्थित जीएचजी कालेज समूह में दीक्षांत समारोह कराया गया। जिसमें जीएचजी खालसा कालेज, जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन और जीएचजी खालसा कालेज आफ फार्मेसी के 463 विद्यार्थियों डिग्रियां बांटी गईं।
इस दौरान पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। समारोह में जीएचजी खालसा गर्वनिंग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल, सचिव डा. एसएस थिंद व बीएड कालेज के प्रिंसिपल डा. परगट सिंह गरचा ने सभी का स्वागत किया।
डा.गरचा. ने कहा कि उप कुलपति की मौजूदगी सभी को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। जीएचजी खालसा कालेज आफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डा.सतविंदर कौर ने तीनों ही कालेजों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । मुख्य मेहमान पीएयू वीसी डा. गोसल ने कन्वोकेशन ओपन करने की घोषणा करने के बाद ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां देने का सिलसिला शुरू किया। इस मौके पर जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन के 217, जीएचजी खालसा डिग्री कालेज के 108 और जीएचजी खालसा कालेज आफ फार्मेसी के 138 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गईं।
समारोह में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मैडलिस्ट व मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को पदक व विशेष सर्टीफिकेट बांटे गए । जीएचजी खालसा कालेज के पंजाबी विभाग से डा. सोहन सिंह ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की। इस मौके पर रूपिंदर सिंह एसएसपी, मन्नत चाहल, डा . जगजीत सिंह बराड़, डा.सरबजीत कौररानू , प्रिंसिपल गुरनायब सिंह, संतोख सिंह गिल, चरणजीत सिंह आदि मौजूद थे।
————-