लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस की जनरल मीटिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा 21 अप्रैल : इलेवन स्टार स्पेशल स्टेट्स लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस की दसवीं जनरल बैठक क्लब के प्रधान लायन विपन हांडा के नेतृत्व में स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित केजी रिजोर्ट में आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्लब की गतिविधियों और भावी परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा मासिक प्रोजैक्ट के तहत 5 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भेंट किया गया। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन राकेश अरोड़ा थे। लायन विपन हांडा ने कहा कि उनकी संस्था मानवता की सेवा को ईश्वर की सच्ची भक्ति मानती है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए हर माह जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया जाता है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर लायन अजय भगत, राजीव मेहरा, सुनील बेदी, इंद्रजीत पनेसर, ललित धवन, राजन धवन, बृज जोशी, अमृतपाल सिंह सेंहबी, संजय गांधी, नरेश चावला, अजय हांडा, ऋषि हांडा, आकाश धीर, रोमी तुली, संदीप ग्रोवर संदीप मोंगिया आदि मौजूद थे।

तस्वीर सहित।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित