अमृतसर में होने वाली गे प्राइड परेड रद्द, लक्खा सिधाना बोला – शहीदों की धरती पर टेपूओं के लिए नहीं कोई जगह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 6 अप्रैल। अमृतसर में 27 अप्रैल को होने वाली ग्रे प्राइड परेड को प्रबंधकों की और से रद्द कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्राइड अमृतसर नाम से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमृतसर में 27 अप्रैल को गे परेड करने की बात कही जा रही है। इस परेड के लिए प्रशासन द्वारा मंजूरी भी दे दी गई। लेकिन सिक्ख जत्थेबंदियों, समाज सेवियों की और से लगातार इसका विरोध शुरु किया गया। यहां तक कि यह ऐलान कर दिया कि शहीदों की धरती पर अगर यह परेड हुई, तो वहीं मौके पर जाकर इसे रोका जाएगा। ऐसे में अगर कोई जानी नुकसान हुआ तो सरकार इसकी जिम्मेदार होगी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा तो इसे रोका नहीं गया, लेकिन अपनी सेफ्टी को देखते हुए प्रबंधकों द्वारा इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं इस मामले संबंधी लक्खा सिधाना ने कहा कि पंजाब शहीदों की धरती है, यहां पर टेपूओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को क्या शिक्षा देंगे कि ऐसा बने।

Leave a Comment