चुनावों में गैंगस्टरों के परिवारों का लिया जा रहा सहारा, AAP हलका इंचार्ज ने गैंगस्टर की मां और भाई को पहनाया हार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 2 अक्टूबर। पंचायती चुनाव को लेकर सियासी अखाड़ा लगातार गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरदासपुर के कस्बा डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और भाई को अपने दफ्तर में हार पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस वीडियो पर जब आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उनके दफ्तर कोई भी आ सकता है। वहीं उन्होंने ने कहा के गैंगस्टर को बढ़ावा कांग्रेस और अकाली दल पार्टी के नेताओं ने दिया था, अब वो हम पर आरोप लगा रहे है कि हमारे संबंध गैंगस्टरो से हैं। उन्होंने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया अगर गलत रास्ते पर चल पड़ा है तो उसमें उसके परिवार का क्या दोष है। अगर उसका परिवार उसके दफ्तर में आया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि, उनके दफ्तर में कोई भी आ सकता है। वहीं मेंबर पार्लियामेंट सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा आरोप लगाया गया था कि कलानौर में जब वह बीडीपीओ दफ्तर में पहुंचे थे तो वहां पर एक गैंगस्टर गोपी गोली को देखा गया था। इस पर आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले यह बताएं कि उसके संबंध भी मुख्तियार अंसारी के साथ है। यह सब गैंगस्टर इन लोगों नहीं पाल रखे हैं।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान