बरनाला जिला के व्यापारी से गैंगस्टरों ने मांगी 50 लाख की फिरौती,आठ आरोपित को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह की एसएसपी बरनाला ने की प्रशंसा

बरनाला 31 जुलाई (अरिहंत गर्ग):  जिला के तपा निवासी एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का बरनाला पुलिस ने भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिनसे बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, एक स्विफ्ट गाड़ी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी बरनाला श्री संदीप कुमार मलिक आईपीएस ने बताया कि बरनाला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है।इसी लड़ी तहत एसपी डी बरनाला संदीप सिंह मंड, डीएसपी डी बरनाला राजिंदरपाल सिंह, डीएसपी तपा मानवजीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि 08.07.2024 को तपा निवासी व्यापारी सतपाल उर्फ सतपाल मौड ने पुलिस को सूचना दी कि उसके व्हाट्सएप नंबर पर अंतरराष्ट्रीय नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही है,फोन करने वाला खुद को गैंगस्टर लकी पटियाला गिरोह का सदस्य बता रहा है और 50 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है।इस सूचना के आधार पर थाना तपा में मुकदमा दर्ज किया गया।जिस पर सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और थाना शैहणा के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह की टीम ने तकनीकी सेल बरनाला की मदद से पूरी गहराई और तकनीकी तरीकों से मुकंदमा की जांच करते हुए तीन आरोपियों गुरदीप सिंह उर्फ गिरोह के गिल पुत्र नछतर सिंह निवासी गिल पत्ती मौड़ नाभा जिला बरनाला,निर्मल सिंह निम्मा पुत्र मलकीत सिंह निवासी कमल पत्ती मौड़ नाभा जिला बरनाला, गुरतेज सिंह उर्फ कुंडा पुत्र रणजीत सिंह निवासी कोठे दुलमसर मौड़ नाभा जिला बरनाला को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गंभीरता से पूछताछ के दौरान इनके 5 और साथी आरोपियो जगसीर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी सुखानंद जिला मोगा, गुरवीर सिंह पुत्र रूपिंदर सिंह निवासी माडी मुस्तफा जिला मोगा, लवप्रीत सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी माडी मुस्तफा जिला मोगा (जेल फरीदकोट) के रूप में हुई है। गुरप्रीत सिंह उर्फ कुकी पुत्र लाभ सिंह निवासी पटोल जिला एस.ए.एस. नगर (जेल पटियाला), गुरप्रीत सिंह उराव बराड़ पुत्र साधु सिंह निवासी सुखनंद जिला मोगा (जेल श्री मुक्तसर) को प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया।

 

*क्या हुआ बरामद*:

 

एसएसपी बरनाला ने बताया कि आरोपियों से 03 पिस्तौल 09 कारतूस 32 बोर जिंदा समेत 02 मैगजीन (आरोपी गुरदीप सिंह से),एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी 73ए 1526 मार्का प्लेटिना (आरोपी गुरदीप सिंह से), कार स्विफ्ट नंबर पीबी 19 एल 8100 (जगसीर सिंह और गुरवीर सिंह से) बरामद की गई है।

 

*आरोपी जेल में बैठकर देते थे घटना को अंजाम*

 

एसएसपी बरनाला ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने जेल में बंद अपने दोस्तों को आरोपी का मोबाइल नंबर देकर इस घटना को अंजाम दिया था, आरोपी लवप्रीत सिंह, आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ बराड़ को माननीय अदालत में पेश किया गया अलग-अलग जेलों से उनका 04 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने भगोड़े साथियों के साथ मिलकर वादी सतपाल को धमकी दी थी तथा उससे फिरौती मांगी थी।

*आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं बड़ी संख्या में मामले*

 

1. गुरदीप सिंह उर्फ गिल पुत्र नछत्तर सिंह, निवासी गांव मौत नाभा, जिला बरनाला:- (कुल 01 केस)

2. गुरतेज सिंह उर्फ घुंडा पुत्र रणजीत सिंह निवासी मौड़ नाभा, जिला बरनाला:- (कुल 02 मामले)

3. लवप्रीत सिंह उर्फ लवी पुत्र केवल सिंह निवासी माडी मुस्तफा, जिला मोगा:- (कुल 11 मामले)

4. गुरप्रीत सिंह उर्फ कुक्की पुत्र लाभ सिंह निवासी पथोल, जिला एसएएस नगर। (कुल 04 मामले)

5. गुरप्रीत सिंह उर्फ बराड़ मोगा वाला पुत्र साधु सिंह निवासी सुखानंद, जिला मोगा (कुल 09 मामले)

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों में चार दिनों में सफाई और गाद निकालने पर 10.21 करोड़ रुपये खर्च: सोंड जिला स्तरीय निगरानी उप-समितियां 19 सितंबर से क्षेत्रीय निरीक्षण शुरू करेंगी – सभी 2,280 बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्राम सभाएं बुलाई गईं मृत पशुओं के वैज्ञानिक निपटान पर 17.54 लाख रुपये खर्च