watch-tv

आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, वारदात के बाद आरोपियों को गैंगस्टर पासिया ने नहीं की पेमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

चंडीगढ़ 15 सितंबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल ग्रेनेड फेंकने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरदासपुर के गांव रायमल के विशाल के रुप में हुई है। आरोपी को पंजाब पुलिस ने सेंट्रल एजेंसियों के सहयोग से दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि यूएसए बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को भ्रमित करने के लिए शुरुआत में कुछ फंड मुहैया करवाए थे। शेष रकम वारदात के बाद देने की डील तय हुई थी। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपियों ने हैप्पी पासिया से संपर्क किया था तो उसने बहानेबाजी शुरू कर दी थी। बाद में उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया था। साथ ही रकम का भुगतान नहीं किया था। विशाल को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

आरोपियों को अभी तक मिले 20 हजार

सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि धमाके के लिए उनकी डील 5 लाख रुपए में हुई थी। लेकिन पहली किश्त में 20 हजार रुपए ही मिले थे। आरोपी रोहन ने पुलिस को बताया कि वह चंडीगढ़ में हमले के बाद जम्मू कश्मीर भागने वाला था। लेकिन वीडियो वायरल होने बाद उनकी तरफ से एन मौके प्लान बदल दिया था। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग राह चुन ली थी। वहीं, पुलिस अब उसके बारे में कई अन्य चीजों की पड़ताल जुटी हुई।

पासिया के घर पहुंची पुलिस

अमृतसर के अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हरप्रीत सिंह हैप्पी पासियां के घर भी सुरक्षा एजेंसियां ​​पहुंची थी। हैप्पी के परिवार ने मीडिया से कहा कि हमारे बेटे का ऐसे अपराधों से कोई लेना-देना नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि उसके बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं। कई जगहों से पुलिस उसके घर आ चुकी है।

Leave a Comment