पंजाब सरकार ने दिया जवाब, 10 दिनों में जिम्मेदार अफसरों पर होगा एक्शन
चंडीगढ़ 15 अक्टूबर। खरड़ स्थित थाना सीआईए में हुए गैंगस्टर लॉरेस के इंटरव्यू मामले की मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई चली। इस दौरान पंजाब सरकार ने अदालत में जवाब दिया कि इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अफसरों पर दस दिन में एक्शन जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने अदालत को बताया था कि चार जिम्मेदार अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही उनसे जवाब तलब किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी। इस मामले की जांच कर रही एअसाईटी ने अदालत को बताया कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट पर अब सरकार को कार्रवाई करनी है।
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में शामिल अफसरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। क्या उन अफसरों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जिन्होंने लॉरेंस को स्टेट गेस्ट के रूप में पेश किया और उसे इंटरव्यू का मौका दिया। यहां गौरतलब है कि लॉरेंस ने पहले इंटरव्यू में मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली थी। लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च को ब्रॉडकास्ट हुआ था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कराने की बात कबूली थी। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने सीआईए की कस्टडी से दिया।
फिर लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है। लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। वहीं, इस बारे में इंटरव्यू के खिलाफ पिटीशन दायर करने वाले वकील गौरव ने कहा कि आज सुनवाई में साफ हो गया गया कि पंजाब पुलिस में काली भेड़े हैं। जिन्होंने यह इंटरव्यू कराया था। यह किसी आम आदमी का यह काम नहीं है। हालांकि इसे शुरू से ही दबाने की कोशिश की जा रही है।
———-