सराफा कारोबारी दो भाइयों के ऑनलाइन गेमिंग स्कैम में बड़े खुलासे
राजदीप सिंह सैनी
लुधियाना 11 जुलाई। लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के निर्देशों पर स्पेशल सेल की टीम द्वारा सराफा कारोबारी दो भाइयों सारथी और आनमोल नारंग को गिरफ्तार कर ऑनलाइन गेमिंग के एक रैकेट का खुलासा किया था। स्पेशल सेल के इंचार्ज एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसके चलते अब शनिवार को उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। अब इस मामले की जांच के दौरान कई हैरानीजनक खुलासे होने शुरु हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह ऑनलाइन सट्टेबाजी का मामला लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का है। यह नेटवर्क इंडिया नहीं बल्कि दुबई से चल रहा था। आरोपियों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का झांसा दिया जाता था। अगर सट्टा लगाने वाला व्यक्ति हार गया तो ठीक है, लेकिन अगर वे जीत जाता तो आरोपी पेमेंट देने की जगह अपने मोबाइल नंबर और ठिकाना बदल लेते थे। जबकि पूरी पेमेंट खुद हड़प कर जाते थे। इसी की आड़ में आरोपियों द्वारा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी मार ली गई। आरोपियों द्वारा सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑनलाइन गेमिंग खिलाने के जरिए ठगी की गई। मौजूदा समय में आरोपी
नीदरलैंड्स और ग्वेर्नसे में खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था।
दुबई में बैठा किंगपिन, दोनों भाई इंडिया के प्रमुख ठग लीडर
चर्चा है कि इस ऑनलाइन सट्टेबाजी का किंगपिन दुबई में बैठा है। जिसकी देखरेख में यह सट्टेबाजी का खेल किया जा रहा था। जबकि दोनों सराफा कारोबारी सारथी व अनमोल नारंग इंडिया के प्रमुख ठग लीडर थे। जिनकी और से दुबई में बैठे अपने किंगपिन के इशारों पर कारोबार किया जा रहा था।
मोबाइलों व लैपटॉप से मिले अहम सुराग
वहीं चर्चा है कि आरोपियों के पास से पुलिस को 12 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप व कई बैंक खातों की चैक बुक भी बरामद हुई है। चर्चा है कि आरोपियों के मोबाइलों व लैपटॉप से पुलिस को कई अहम नंबर व ऑनलाइन गेमिंग ऐप के सबूत मिले हैं। जिन्हें लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब इसकी जांच शुरु की तो कई हैरान करने वाली चीजें निकलकर सामने आ रही है। जिसे देख लगता है कि यह कोई छोटा मोटा नेटवर्क नहीं बल्कि बहुत बड़ा स्कैम किया जा रहा है।
लुधियाना समेत विदेशों में बैठे कई लोग रडार पर
पुलिस को आरोपियों के मोबाइलों व लैपटॉप से कई लोगों के नंबर मिले हैं। जिसमें लुधियाना, पंजाब समेत विदेशों के कई लोग शामिल है। जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी रडार पर ले लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आने वाले दिनों में और भी कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है। वहीं कई सराफा कारोबारी भी पुलिस ने रडार पर ले रखे हैं। जिसे देख लगता है कि आने वाले दिनों में शहर के कई सफेदपोश लोगों के चेहरों से पर्दा हटेगा।
कई बैंक खातों में पड़ी मोटी रकम, होगी सीज
सूत्रों के अनुसार आरोपियों से बरामद कई चैक बुक से पता चला कि उनके खाते कई बैंकों में है। यह खातें अलग अलग नामों पर थे। जिनमें सारी पेमेंट की ट्रांजेक्शन होती थी। सूत्रों के अनुसार उन बैंक खातों में काफी ज्यादा रकम पड़ी है। जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। आने वाले दिनों में उन खातों को पुलिस द्वारा सीज करवाया जा सकता है।
हवाला कारोबार से भी जुड़े लिंक
वहीं सूत्रों से यह भी पता चला है कि आरोपियों के हवाला कारोबार से भी लिंक जुड़े हुए हैं। उनकी और से इस सट्टेबाजी में आने वाली रकम को हवाला के जरिए आगे भेजा जाता था। जिसमें कुछ हिस्से आरोपियों का और बाकी दुबई बैठे उनके किंगपिन व इस स्कैम में शामिल अन्य लोगों का होता था। पुलिस द्वारा इस पूरे नेटवर्क की जांच शुरु कर दी गई है।
इसी लिए कुछ सालों में बन बैठे करोड़पति
वहीं चर्चाएं हैं कि इन दोनों सराफा कारोबारी भाइयों सारथी व अनमोल नारंग की रोजाना की कमाई लाखों रुपए थी। जिसके चलते ही जिन दोनों भाइयों पर कुछ समय पहले करोड़ों रुपए की देनदारी थी और बैंक करप्ट थे। वे पिछले 2-3 साल में ही करोड़पति बन गए। हालांकि आरोपियों के इस ऑनलाइन गेमिंग की सट्टेबाजी के चलते पहले डीजीजीआई विभाग द्वारा भी रेड की गई। लेकिन तब भी आरोपी किसी तरीके से बच गए थे। लेकिन इस बार पुलिस द्वारा पहले पूरे मामले की जांच की गई और फिर एक्शन लिया गया।