पूरा जगरांव ‘भगवान-भरोसे’ सिक्योरिटी सिर्फ एसएसपी की कोठी के बाहर !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लूटपाट के मामलों के बावजूद रात को शहर में कहीं नहीं दिखी पुलिस गश्त और नाकाबंदी

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 10 मार्च। बीते दिनी शहर में फायरिंग और डकैती केप्रयास के बावजूद पुलिस प्रशासन बेखबर बना है। शहरवासियों की सुरक्षा भगवान-भरोसे नजर आ रही है। जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार में ही आम जनता दहशतजदा है।

गौरतलब है कि यहां झांसी रानी चौक में मशहूर सुनार की दुकान पर फायरिंग की दूसरी घटना के बाद जगरांव के  व्यापारी एकजुट होकर एसएसपी से मिलने पहुंचे थे। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हरसंभव प्रयास कर रहा है।

हालांकि जमीनी हकीकत जानने के लिए जब ‘यूटर्न-टाइम’ की टीम ने रात में पूरे शहर का दौरा किया। जिसमें लुधियाना फिरोजपुर मुख्यमार्ग, कच्चा मलक रोड चौक, बस स्टैंड चौक, शेरपुरा चौक, झांसी रानी चौराहा, कमल चौक, सराफा बाजार, नलकियां वाला चौक, रायकोट अड्डे समेत शहर के अन्य स्थानों पर कोई भी पुलिसकर्मी की तैनाती नजर नहीं आई। इतना जरुर था कि एसएसपी आवास के बाहर पहरा देते पुलिसकर्मी तो दिखाई दिए। इस मामले में एसएसपी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर अपना पक्ष नहीं बताया।

————

Leave a Comment