पूर्ण बज़ट 1 फरवरी 2025 @ मध्यमवर्ग किसान,महिला,बुजुर्गों युवाओं की बल्ले बल्ले 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नया आयकर कानून ( डायरेक्ट टैक्स कोड बिल 2025) लाने की घोषणा-पुराना टैक्स रिज़ीम समाप्ति की ओर

 

पूर्ण बजट 2025 में मध्यम वर्ग महिला किसान युवा बुजुर्गों सभी को छप्पर फाड़ उम्मीद से अधिक मिला-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

 

गोंदिया – वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियाँ की नजरें भारत द्वारा आज 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए 1 घंटा 17 मिनट्स क़े पूर्ण बजट पर लगी हुई थीक्योंकि पूरी दुनियाँ में आज भारत एक बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में चिन्हित हो चुका है व अपने विज़न 2047 क़े रणनीतिक रोडमैप क़े सटीक कदम बढ़ाते जा रहा है,इसलिए अब ज़रूरी हो गया है कि हमें आर्थिक विकास दर कम से कम एक दशक तक 8 पेर्सेंट की दर से बनाए रखना है, इसलिए हर साल बज़ट पर ध्यान देना ज़रूरी हो गया है,चूँकि यूनियन बजट या आम बजट सरकार के खर्च और कमाई का पूरा लेखा-जोखा है।जिस तरह से हम अपने घर का बजट बनाते हैं कि कितनीइनकम होगी और कितना खर्च होगा और अंत में बचत कितनी होगी। साधारण भाषा में कहा जा सकता है कि बजट आमदनी और खर्च का हिसाब- किताब है। सरकार और एक आम आदमी के बजट में बेहद मामूली फर्क होता है। आम आदमी सिर्फ अपने घर का बजट बनाता है, जबकि सरकार को पूरे देश का बजट बनाना पड़ता है।11.01 मिनट पर सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया। आज दिनांक 1 फरवरी 2024 सुबह 11 बजे 1 घंटा 17 मिनट के बजट भाषण के दौरान उन्होंने 5 बार 11.24 बजे, 11.27 बजे, 11.44 बजे, 11.56 बजे और 12.16 बजे पानी पिया।बजट 2025 में महिलाओं किसानों युवाओं बुजुर्गों को छप्पर फाड़ तोहफे दिए गए हैं।निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख तक की सालान इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं अब पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।वित्त मंत्री ने कहा-यह बजट विकास पर फोकस हैं।यह बजट सरकार की विकास को बढ़ाने, सभी के डेवलपमेंट, मिडिल क्लास की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है। हमने इस सदी के 25 साल पूरा करने जा रहे हैं। हमारी विकसित भारत की उम्मीदों ने हमें प्रेरणा दी है।हमारी अर्थव्यवस्था सभी बड़ी इकोनमी में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।लोकसभा की कार्यवाही की शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।कई सांसद नारेबाजी करते दिखे।जयराम नरेश बोले- टैक्स टेररिज्म खत्म हो।चूँकि पूर्ण बजट 2025 में मध्यम वर्ग महिला किसान युवा बुजुर्गों सभी को छप्पर फाड़ उम्मीद से अधिक मिला।नया आयकर कानून ( डायरेक्ट टैक्स कोड बिल 2025) लाने की घोषणा-पुराना टैक्स रिज़ीम समाप्ति की ओर इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, पूर्ण बज़ट 1 फरवरी 2025 @ मध्यम वर्ग,किसान महिला बुजुर्गों, युवाओं की बल्ले बल्ले।

साथियों बात अगर हम 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा घोषित बजट में बड़े एलानो की करें तो बजट में बड़े ऐलान (1) न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा।इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे। (2) मिडिल क्लास को छप्पर फाड़ के फायदा 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं (3) कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, (4)पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। (5) अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस। (6) कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा। (7) किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।(9) बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा। (10) छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।(11) एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ सेबढ़ाकर (12) करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा (13) स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। (14) खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी। (15) 23 आईआईटी में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – आईआई टी पटना का विस्तार होगा। (16) एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर एआई के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान। (17) मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।

साथियों बात कर हम बजट मध्यम वर्ग के लिए 13 बड़े ऐलानों की करें तो, मध्यम वर्ग के लिए 13 ऐलान,किराया आमदनी पर टीडीएस छूट 6 लाख रुपए (1) अब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख। (2)बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की गई (3)टीडीएस की सीमा 10 लाख रुपए की गई। (4) 4 साल तक अपडेटेड आईटीआर भर सकेंगे। (5) किराया आमदनी परटीडीएस छूट 6 लाख रुपए की गई। (6) मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी। (7) ईवीं और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी। (8) एलईडी-एलसीडी टीवी सस्ती होंगी। कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 पेर्सेंट की गई।(9) देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा।(10)1 लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। (11) शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना आएगी। (12) एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे।(13) हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।

साथियों बात अगर हम बजट में बुजुर्गों और महिला उद्यमियों के लिए ऐलानों की करें तो, महिलाओं के लिए 3 ऐलान: (1) पहली बार उद्यमी को दो करोड़ का टर्म लोन(2)एससी -एसटी की एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना। (3) पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। बुजुर्ग के लिए 6 ऐलान: सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी​​​​​​​ (1) सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए। (2) 36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री। (3) देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे। (4) मेडिकल उपकरण और कैंसर की दवाएं सस्ती होंगीं। (5) 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 पेर्सेंट घटाई। (6) 13 मरीज सहायता कार्यक्रम बेसिक कस्टम ड्यूटी से बाहर।

साथियों बता ग्राम किसानों के लिए बजट में 11 यूएनओ की करें तो किसान के लिए 12 ऐलान: (1) किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए (2) किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई। (3) देश में पीएम धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी।100 जिलों को फायदा होगा। (4) डेयरी और मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन। (5) समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30% से घटाकर 5 पेर्सेंट की गई। (6)अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा। (7) बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा। (8) मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू होगी। 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा। (9) दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन। (10) पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी। (11) कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना। प्रोडक्शन- मार्केटिंग पर फोकस।(12) असम के नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा।

साथियों बात अगर हम बजट में युवाओं के लिए एलन की करें तो, युवाओं के लिए इस बार बजट में काफी कुछ दिया गया है. तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में आईआईटी के लिए काफी कुछ दिया हैइसके तहत आईआईटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के साथ,सीटों में बढ़ोतरी और सेंटर की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।पांच आईआईटी में शिक्षा बनाया जाएगा और भी ज्यादा बेहतर। 2023 में आईआईटी सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई थी,अब इन सेंटरों की आधारभूत संरचनाओं का बढ़ाया जाएगा,ताकि इन संस्थानों को और इनके कैंपस को ज्यादा से ज्यादा छात्रों के पढ़ाई करने लायक बनाया जाएगा, इसके साथ ही 5 आईआई टी में शिक्षा को बेहतर करने के लिए अलग से राशि दी जाएगी, ताकि इसे इनहांस किया जा सके इंफ्रास्ट्रक्चर को किया जाएगा मजबूत, इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी को और भी अधिक पोषित किया जाएगा।वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार देश भर के 23 आईआईटी संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे यहां एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।

साथियों बात अगर हम न्यू टैक्स रिज्यूम नौकरी पेशा वालोंयुवाओं व अन्य एलेनु की करें तो, नौकरीपेशा की 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, निचले सभी स्लैब का टैक्स सरकार माफ करेगी, इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम के तहत 12.75 लाख तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगाइनकम टैक्स की नई रिजीम में 4 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा। वहीं 4 से 8 लाख रुपए के स्लैब पर 5 पेर्सेंट और 8 से 12 लाख रुपए की इनकम पर लगने वाला 10 पेर्सेंट टैक्स सरकार 87 ए के तहत माफ कर देगी। इसके अलावा 75 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। इस तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल 12.75 लाख रुपए की आय टैक्स फ्री हो जाएगी।

अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि पूर्ण बज़ट 1 फरवरी 2025 @ मध्यम वर्ग,किसान,महिला बुजुर्गों युवाओं की बल्ले बल्ले।नया आयकर कानून (टैक्स कोड बिल 2025) लाने की घोषणा- पुराना टैक्स रिज़ीम समाप्ति की ओर।पूर्ण बजट 2025 में मध्यम वर्ग महिला किसान युवा बुजुर्गों सभी को छप्पर फाड़ उम्मीद से अधिक मिला।

 

*-संकलनकर्ता लेखक – क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र *

Leave a Comment