watch-tv

फ्रेंड्स एनक्लेव निवासी सीवरेज ओवरफ्लो के कारण नर्क भरा जीवन जीने को मजबूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने किया नगर कौंसिल के खिलाफ रोष प्रदर्शन

 

लोगों ने कहा : नगर कौंसिल अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई सुनवाई

 

जीरकपुर 04 Feb : शहर के लोग नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों की नालायकी का खामयाजा भुगत रहे हैं। शहर में किसी क्षेत्र में पीने वाले पानी की समस्या तो किसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या और किसी क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से लोग जूझ रहे हैं लेकिन नगर कौंसिल जीरकपुर के शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी उस समस्या का समाधान करने में असफल हो रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर स्थित फ्रेंड्स एनक्लेव में सामने आया है जहां पर कॉलोनी निवासियों ने इकट्ठे होकर नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया। कॉलोनी निवासियों हरिओम ठाकुर, राजेंद्र कुमार, दलजीत सिंह, सरोज वाला, रानी देवी, हरभजन कौर, प्रवीण छाबड़ा तथा अन्य ने रोष व्यक्त करते हुए कहा के हमारे फ्रेंड्स एनक्लेव कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो की बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि इसके पीछे मोतिया बिल्डर द्वारा जो सीवरेज हमारी कॉलोनी में से डाला गया है वह जबरदस्ती डाला गया है, जो के बरसात के मौसम में ओवरफ्लो हो जाता है, लेकिन अब तो बिना बरसात के ही सीवरेज ओवरफ्लो होने लग गया है, जिसके कारण यहां से गुजरा मुश्किल हो रहा है क्योंकि बहुत ज्यादा बदबू आने के कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। इस सीवरेज ओवरफ्लो के कारण बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा कि शहर में फ्रेंड्स एनक्लेव ही एक ऐसी कॉलोनी है जिसमें सीवरेज की दो लाइन डाली हुई है और यह लाइन बहुत छोटी है। हरिओम ठाकुर ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं और यहां पर 2003 से रह रहे हैं यहां पर सीवरेज की बहुत छोटी लाइन डाली हुई है। इस संबंधी हमने मोतिया कॉलोनी के अध्यक्ष को भी इस संबंधी गुहार लगाई थी लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि हम नगर कौंसिल के छोटे से बड़े अधिकारी तक शिकायत दर्ज करवा चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई इसलिए मजबूरन हमें रोष प्रदर्शन करने का कदम उठाना पड़ा। अगर फिर भी नगर कौंसिल अधिकारियों ने हमारी कोई सुनवाई न की और हमारी समस्या का समाधान ना किया तो मजबूरन हमें नगर कौंसिल दफ्तर में जाकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों की होगी।

कोट्स :::

 

हमारे पास आज ही शिकायत आई है, जिसके लिए कर्मचारियों की डियूटी लगा दी गई है। कल ही मौके पर टीम जाकर लोगों की समस्या का समाधान कर देगी।

 

सवनीत सिंह, जेई नगर परिषद जीरकपुर।

Leave a Comment