अमृतसर 4 अक्टूबर। अमृतसर में शुक्रवार देर रात एक ट्राले ने 3 लोगों को कुचल दिया। अजनाला रोड बाईपास पर हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि पुलिस ने आरोपी ट्राला ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि 18 टायरों वाला ट्राला था, जो माहला की तरफ से अजनाला की तरफ जा रहा था। इस पर लोहे के गार्डर लदे हुए थे। बाइक सवार ट्राले के पीछे-पीछे चल रहे थे। अचानक ही ये ट्राला बैक मार गया और पीछे आ रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मृतकों के जानकार मौके पहुंचे, जिनसे इनकी जानकारी हासिल की जा रही है।
मेयर बोले- मदद के लिए रुका, लेकिन हो चुकी थी मौत
घटना को देख रुके अमृतसर के मेयर मोती भाटिया ने बताया कि वे यहां से गुजर रहे थे। एक्सीडेंट देख उन्होंने अपना काफिला रोक दिया कि अगर कोई घायल होता तो उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। मरने वालों में दो दोस्त और उनमें से एक की मां भी है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
कंटोनमेंट थाने की पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। अधिकारी जतिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल शवों को संभाला जा रहा है। उनके कुछ जानकार पहुंचे हैं, उनसे आरोपियों की डिटेल्स अभी ली जानी है। वहीं, पूरी कार्रवाई के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी। जांच में जिसकी भी गलती हुई, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
—