कुरुक्षेत्र में शराब पिलाकर दोस्त का घोंट मार डाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धार्मिक स्थल पर बनाई मर्डर की प्लानिंग, तीनों आरोपी काबू

कुरुक्षेत्र 8 फरवरी। यहां दोस्त की हत्या कर उसकी लाश को नहर में फेंकने के तीनों आरोपी भाइयों को सीआईए-टू ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा दिया।
जानकारी के मुताबिक रिमांड के दौरान उनसे वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, मोबाइल और रस्सी को बरामद करने के साथ उनसे घटनास्थल की निशानदेही कराई जाएगी। सीआईए टू ने वीरवार को आरोपी अंकुश निवासी बारवा, उसके मामा के बेटे संदीप उर्फ दीपू निवासी चिड़ाव और मौसी के बेटे गौरव निवासी बड़ागांव जिला करनाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दोस्त कृष्ण दास निवासी बारवा की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कबूली थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकुश के परिवार में से उसकी बहन का कृष्ण के साथ अफेयर चल रहा था। कृष्ण के मोबाइल में उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी थी। इसकी जानकारी अंकुश को मिल गई थी। इसलिए उसने संदीप और गौरव को अपने साथ मिला लिया। तीनों भाई संदीप के परिवार के साथ वैष्णो देवी चले गए। यहां तीनों ने मिलकर कृष्ण की हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी।
प्लान के मुताबिक आरोपी अपने दोस्त कृष्ण को उसके घर से पैसे देने के बहाने अपने साथ कार में बैठाकर ले गए थे। आरोपी उसके लेकर पिपली और तरावड़ी एरिया में घूमते रहे और उसे खूब शराब पिलाई। इस दौरान उनकी कृष्ण के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर आरोपियों ने कृष्ण का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रंभा के पास नहर में फेंक दिया था।
————

Leave a Comment