बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का में लगेंगे कैंप
सोनू टुटेजा
बठिंडा, 29 जुलाई। पंजाब सरकार के रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण विभाग की संस्था सी-पाइट कैंप, गांव कालझरानी ने अहम प्रयास किया है। उनकी बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिलों के युवाओं के लिए बीएसएफ शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा की तैयारी को मुफ्त प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाएंगे।
यह जानकारी सी-पाइट कैंप, कालझरानी के प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन लखविंदर सिंह ने देते कहा कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनको 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र, आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। वे अगले महीने एक अगस्त को सुबह 9 बजे सी-पाइट कैंप, गांव कालझरानी में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा 3588 पद (लड़के और लड़कियों के लिए) जारी किए गए हैं। इन पदों के लिए 23 अगस्त 2025 तक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कैंप में 17 से 26 अगस्त 2025 तक होने वाले आर्मी अग्निवीर एआरओ फिरोजपुर के फिजिकल टेस्ट की तैयारी की जा रही है। जिन युवाओं ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे कैंप में आकर आर्मी अग्निवीर के फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को पंजाब सरकार के निर्देशानुसार मुफ्त भोजन और आवास की सुविधा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 94641-52013, 94638-31615 पर संपर्क किया जा सकता है।
————