चंडीगढ़ में हरको बैंक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चण्डीगढ़, 26 सितम्बर — अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य सहकारी बैंक (हरको बैंक) द्वारा सीएमसी अस्पताल, चंडीगढ़ के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल रंजन, उप महाप्रबंधक श्रीमती उर्वशी गुप्ता और प्रबंधक श्री यशवीर सिंह ने चिकित्सा दल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

डॉ. रंजन ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ‘‘सहकारिता केवल एक आर्थिक मॉडल ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने का एक माध्यम भी है। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का एक सार्थक प्रयास है।’’ उन्होंने कहा कि हरको बैंक सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत भविष्य में भी इस तरह की पहल का आयोजन करता रहेगा।

यह शिविर चंडीगढ़ के सेक्टर 17-सी स्थित हरियाणा राज्य सहकारी बैंक के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ लगभग 150 लोगों की मुफ्त में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की निःशुल्क जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य नागरिकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक करना और समय पर जाँच सुविधाएँ प्रदान करना है। यह पहल बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और सहकारिता के मूल मूल्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को प्रभावी ढंग से दर्शाती है।