लुधियाना 03 Oct : पूज्यवर श्री भक्त हंसराज जी महाराज पिता जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में दरेसी रामशरणम् के प्रमुख भाई दविंदर सूद जी की अध्यक्षता में श्री राम शरणम् दरेसी में आंखों का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया ! इस कैंप में आइ हॉस्पिटल से डॉक्टर रमेश , डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता और डॉक्टर स्वीटी शर्मा ने 250 मरीजों का फ्री चेकअप किया ! इस कैंप का शुभारंभ भाई दविन्द्र सूद जी ने किया ! इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व पार्षद अनिल पारती,अंबर पारती,गोलडी सभरवाल,दिनेश तुली,तेलू राम ,के के सूरी,भारतीय जनता पार्टी से राशि अग्रवाल , लीना टपारिया , अरुना टपारिया , महेश दत्त शर्मा , संजय थापर,शिव सेना से राजीव टंडन,संदीप थापर गोरा,शम्मी लहर,श्री राम लीला कमेटी से दिनेश मरवाहा,कमल बस्सी ,शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से सुनील मेहरा,काग्रेस कमेटी से विक्की डावर,मंगा,श्री दुर्गा सेवक संघ से बलवीर गुप्ता ,श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा से रमेश गोयल ,अमित भगत मुन्ना , भावाधस से रमनजीत लाली,भजन गायक कुमार संजीव आदि उपस्थित हुए ! इस मौके लीना टपारिया ने कहा कि नेत्रदान करना महादान होता है ! शरीर त्यागने के बाद भी हर व्यक्ति को आंखें दान जरूर करनी चाहिए ! ताकि अंधे लोगों को दुनिया देखने का मौका मिल सके ! इस मौके सभी डॉक्टरों ने भाई दविंदर सूद जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सौभागयशाली है कि हमें पिता जी के प्रकट दिवस पर फ्री चेकअप कैंप में सेवा करने का मौका मिलता है ! इस अवसर पर महाराज के परम सेवक विनय धीर ने भी सेवा की !
पूज्यवर श्री भकत हंसराज जी महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में लगाया फ्री मैडीकल कैंप !
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं