लुधियाना के श्री दंडी स्वामी मंदिर में फ्री हार्ट, मेडिकल चैकअप कैंप लगाया, कई तरह के टैस्ट किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना,,,, 16 सितंबर। महानगर के सिविल लाइन स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें श्री दंडी स्वामी महाराज की कृपा से फ्री हार्ट व मेडिकल चैकअप किए गए।
पंडित राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लगे इस कैंप में मरीजों का चैकअप करने के लिए प्रिंसिपल डीएमसी हॉस्पिटल डॉ. जीएस वांडर, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. रोहित टंडन, डॉ. राजेश महाजन, डॉ. जनप्रिय संधू, डॉ. अभिषेक गर्ग, डॉ. तान्या, डॉ.अशिमा खन्ना, डॉ.संदीप शर्मा, डॉ. सुरिंदर गुप्ता, डायटिशियन हरप्रीत कौर, डॉ भावना, पंकज कुमार आदि डॉक्टर्स ने सहयोग किया। कैंप में हार्ट चैकअप, ईसीजी, शुगर, बीपी आदि का चैकअप किया गया।
इसके साथ मरीजों लिए वहीं पर दवाइयां का लंगर भी लगाया गया, जो कि मुफ्त दी गई। पंडित राज कुमार ने कहा कि मंदिर में हर तीन महीने बाद मुफ्त कैंप लगाया जाता है। ताकि जो लोग अपना इलाज बाहर नहीं करवा सकते, वे लाभ ले सके। इसके साथ डॉ. वांडर ने कहा कि मंदिर द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसा योग्य है। ऐसे कैंप समाज में हर जगह लगने चाहिए।

Leave a Comment