श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में आंखों के फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 2 जून। लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में आंखों व फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन प. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विश्व कैंसर सर्वाइवर्स दिवस मनाया गया और कैंसर सर्वाइवर्स को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कैंप में डॉ. रमेश आंखों के माहिर डॉ. जसविंदर, डॉ. सुरिंदर गुप्ता, डॉ. संदीप शर्मा और डॉ. हिमांशु मिश्रा आयुर्वेद द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस कैंप में 1200 से ज्यादा मरीजों का चैकअप किया गया। इसके साथ जिन मरीजों का ऑपरेशन होगा उनका सिद्ध पीठ मन्दिर की तरफ से फ्री ऑपरेशन और ईलाज करवाया जाएगा। इस दौरान फ्री चशमे, फ्री बीपी, फ्री शुगर और फ़्री दवाईया वितरित की गई। इस दौरान दौरान 146 लोगों को आपरेशन की तारीक दी गई और 250 लोगों को चशमे बनाकर दिए जायेंगे। इसके साथ साथ वर्ल्ड हेल्थ डे पर वर्ल्ड हेलथ ऑर्गेनाइजेशन के तहत माई हेल्थ माई राइट की शुरुवात डॉ सुरिंदर गुप्ता की ओर से की गई है। प. राज कुमार शर्मा जी ने बताया कि हमारी ओर से मंदिर में हर तीन महीने बाद आंखो और हार्ट का चेकअप कैंप लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद लोग इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सके। इस मौके पर दिनेश जिंदल, बलविंदर गुप्ता, जीत कपूर, प्रवीण गुप्ता, ललित शर्मा, सुनील ग्रोवर, रवि मल्होत्रा, रजिंदर नागपल, केवल कुमार, रामनाथ पांडे, महिंदर आनंद, मोहित कुमार, अश्वनी कपूर, मुनीश वशिष्ट, विशाल वशिष्ट, चंदर मौजूद थे।