लुधियाना में बेखौफ जालसाज ! पुलिस मुलाजिम बन तलाशी के बहाने महिला का पर्स चैक कर 15 कैश चुराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में नकली पुलिस मुलाजिम ने ऑटो रुकवा महिला के पर्स से नगदी उड़ा ली

लुधियाना, 27 अप्रैल। महानगर में एकबार फिर शातिर ठग, जालसाज पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं। नया मामला शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से सामने आया है। जहां पुलिस कर्मचारी बनकर एक जालसाज ने चैकिंग के लिए ऑटो रुकाया। उसमें सवार महिला का पर्स चैक करने के बहाने 15,500 रुपए निकाल लिए।

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देकर आरोपी तुरंत बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिला अमनप्रीत कौर ने बताया कि वह भाई हिम्मत सिंह नगर शालीमार पार्क दुगरी की रहने वाली हैं। वह ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर जा रही थीं। जवद्दी पुल के सामने पहुंचने पर अचानक मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने चैकिंग के लिए ऑटो रुकवा लिया।

अमनप्रीत कौर के मुताबिक आरोपी ने चैकिंग करने के बहाने उसका पर्स पकड़ा और साढ़े 15 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। इस मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले हैं।

————