6 अक्टूबर –अग्रसेन चौक के निकट एक्टिवा चालक सरस्वती कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सूद से दो युवक बातों में उलझाकर सोने का कड़ा ठग ले गए। जब तक व्यक्ति को खुद से हुई ठगी का एहसास हुआ तो आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित राजेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। सिंघावाला स्थित सरस्वती कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सूद ने बताया कि सुबह घर से एक्टिवा आम्रपाली होटल जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह अग्रसेन चौक पर कोर्ट रोड पुल की तरफ पहुंचा तो एक एक्टिवा सवार व्यक्ति ने हाथ दिखाकर रोक लिया। पहले तो पंचायत भवन का रास्ता पूछने लगा। तभी एक ओर व्यक्ति थैले में कुछ कागज की पर्ची लेकर आया। बोला कि आपको चार लाख रुपये का इनाम दूंगा। शातिर आरोपी ने बातों में उलझाने के बाद सोने का कड़ा उतरवा लिया। अभी वह बातों में ही लगा हुआ था कि आरोपी कड़ा लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि सोने का कड़ा 3 तोले का था।
