डेराबस्सी 14 Nov : नजदीकी गांव कारकौर में हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताकर रह रहे एक व्यक्ति द्वारा पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस में भर्ती न होने और पैसे वापस मांगने पर उक्त सब-इंस्पेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन कारें जब्त कर लीं और फरार हो गया। इसके अलावा गांव के अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। डेराबस्सी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव कारकौर के लखबीर सिंह रिम्पा ने बताया कि रघवीर सिंह उर्फ परम नाम का एक व्यक्ति खुद को हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताता था। वह करीब आठ से कारकौर गांव में स्व. गेजा सिंह के मकान में किराएदार बनकर रहने के लिए आया था। उसने कहा कि वह उसके 10वीं पास भतीजे को पुलिस में भर्ती करा देगा। बदले में 30 लाख रुपये लगेंगे और 15 लाख रुपये एडवांस देने होंगे। वह उसकी बातों में आ गया और उक्त रघवीर सिंह सब इंस्पेक्टर को 15 लाख रुपये दे दिए। जब उसे पुलिस में भर्ती होने का कोई दस्तावेज नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। इसके बाद वह दुकान पर आया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर धमकाने लगा। इसी दौरान उसके साथ 4-5 अज्ञात व्यक्ति आए, जिन्होंने उनकी किराए पर चल रही दो कारें और उसके दोस्त की एक कार की भी चाबियां छीन लीं और मौके से भाग गए। उक्त व्यक्ति ने जालसाजी कर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने इसकी शिकायत डेराबसी पुलिस, जिला पुलिस प्रमुख समेत डीजीपी पंजाब से भी है। कारकौर गांव के सरपंच जगजीत सिंह जग्गी ने बताया कि इसके अलावा 1 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा भी खुर्द बुर्द कर गया है। ।
लखवीर ने बताया कि उसने गांव के अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। मामले के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यदि धोखाधड़ी हुई है तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
: हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स की तस्वीरें.