यूपी में ठेका दिलाने के नाम पर ऐंठे 45 लाख
चंडीगढ़ 21 सितंबर। यहां भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी का नाम लेकर बड़ी ठगी कर ली गई। यूपी में सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर ठग ने 45 लाख रुपए एडवांस बतौर ऐंठ लिए। पंचकूला पुलिस ने आरोपी बिचौलिए यतिंदर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं कि साल 2019 में आरोपी यतिंदर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पंचकूला निवासी धर्मेंद्र कुमार को 5 करोड़ रुपए का ठेका दिलाने की डील की थी। जिसके लिए एडवांस के तौर 45 लाख रुपए वसूल लिए थे। इस मामले में कथित तौर पर मेनका गांधी के पीए का भी नाम आ रहा है। जिन्होंने हाल ही में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यतिंदर शर्मा और पीए कमलकांत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पूछताछ में दोनों के बीच एक-दूसरे को पहचानने को लेकर विवाद पैदा हो गया। जहां यतिंदर ने दावा किया कि वह कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि पीए ने इसे सिरे से नकार दिया।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक 2019 में यतिंदर शर्मा और अन्य आरोपियों ने उन्हें उत्तर प्रदेश में लेबर कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रुपए की ठगी की। इसके बाद कई बैठकों के बावजूद ना तो कॉन्ट्रैक्ट मिला और ना ही पैसे वापस किए गए।
————