watch-tv

अबोहर से गुजरने वाली चार ट्रेनें कैंसिल, बीकानेर में इंटरलॉकिंग के चलते दिक्कत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

फाजिल्का 17 जनवरी। अबोहर से गुजरने वाली चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। बीकानेर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग सहित विभिन्न तकनीकी कार्यों के चलते यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेनें कैंसिल होने से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी गई हैं। फिरोजपुर-हनुमानगढ़ ट्रेन 20 से 30 जनवरी तक पूरे 11 दिनों के लिए कैंसिल रहेगी। इसी तरह, जोधपुर-अबोहर ट्रेन 25 जनवरी से 2 फरवरी तक 9 दिनों तक नहीं चलेगी। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए देशभर में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने इस निर्णय पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और रेलवे प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। स्थानीय यात्रियों का कहना है कि इन ट्रेनों के कैंसिल होने से दैनिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि ये ट्रेनें क्षेत्रीय यातायात का महत्वपूर्ण साधन हैं।
———-

Leave a Comment