इराक में फंसे चार पंजाबी सूबे के एनआरआई मंत्री संजीव के प्रयासों से वापस लौटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों ने झांसे में लेकर पंजाब के चारों लोगों को लोगों को भेजा था गलत कंपनी में, उन पर हुए अत्याचार

लुधियाना, 8 अगस्त। पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा अपने विभागों में हर जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने बतौर एनआरआई मामलों के मंत्री, इराक में फंसे चार पंजाबियों की वापसी के लिए विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर को पत्र लिखा था।

जानकारी के मुताबिक इराक की एक कंपनी में फंसे पंजाब के इन चारों लोगों गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह और अमरजीत की सकुशल वापसी हो गई है। पंजाब के एनआरआई मंत्री संजीव अरोड़ा ने विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में आभार जताया है। उन्होंने बताया कि कुछ धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के चलते चारों पंजाबी इराक में किसी गलत कंपनी फंस गए थे। अपने कार्यस्थल पर उन्हें गंभीर शोषण का सामना करना पड़ रहा था।

अरोड़ा के मुताबिक जैसे ही यह मामला उनकी जानकारी में आया, उन्होंने तुरंत विदेश मंत्री को पत्र लिखकर उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। केंद्र और पंजाब सरकार में बेहतर आपसी तालमेल की वजह से ही चारों पंजाबियों की वतन-वापसी मुमकिन हो सकी।

Leave a Comment