पंजाब/यूटर्न/28 जून: दो अलग अलग सडक हादसों में चार लोगों की मौत हो गई,दोनों हादसों में वाहनों की रफतार बहुत तेज थी,जिस कारण हादसे हुए। पहला हादसा पटियाला में पिहोवा हाईवे पर गांव अकबरपुर अफगाना में लग्जरी बीएमडब्लयू कार और कैंटर की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक अपनी लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार में सवार थे। कैंटर को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ, जिसमें दो दोस्तों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव रोहड़ जागीर निवासी जतिंदर सिंह की शिकायत पर थाना जुल्कां की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान जतिंदर सिंह के भाई संदीप सिंह पुत्र राय साहिब और उसके दोस्त लखविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी रोहड़ जागीर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनका पोस्टमार्टम हो चुका है। बीएमडब्ल्यू कार संदीप सिंह की थी। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कैंटर ने संदीप सिंह की कार को टक्कर मार दी। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार दूसरे कैंटर से जा टकराई। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीर तुरंत मौके पर जमा हो गए और रोड सेफटी फोर्स की टीमें भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं। बता दें कि घटना के बाद थाना जुल्कां के एसएचओ गुरप्रीत सिंह भिंडर अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर चालक ओम प्रकाश पुत्र कालू राम निवासी गांव मीरांपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
मानसा में हादसे में दो दोस्तों की मौत
पंजाब के मानसा में देर रात तेज रफतार कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा गांव बरे के पास हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद मुखतार सिंह और गुरजंट सिंह ने बताया कि करीब 10-30 बजे तेज रफतार कार आ रही थी। कार पहले एक पुलिया से टकराई और उसके बाद पलट कर एक मकान में जा घुसी। जिससे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार दोनों ही नौजवानों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मणि सिंह निवासी गांव अक्कावाली और ज्योति सिंह मानसा के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर एंबुलेंस को बुलाकर दोनों नौजवानों की लाशों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बता दें कि दोनों युवक देर रात दोनों ही गाड़ी में सवार होकर बुढलाड़ा की ओर से आ रहे थे। ज्योति अपने दोस्त मणि को उसके गांव अक्कावली में छोडऩे जा रहा था।
————-