पंचकूला में रविवार सुबह चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी ओवरस्पीड कार, चार लोगों की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मरने वालों में दो नाबालिग, टायर फटने से बेकाबू हुई कार, पीछे से आ रही कार भी टकराई, उसमें सवार लोग बचे

पंचकूला 23 फरवरी। यहां रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार टायर फटने के बाद हाईवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसके चलते कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह पांच बजे पिंजौर में चंडीगढ़-शिमला हाईवे के सोलन-शिमला बाईपास पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया। मरने वाले दो युवक पंचकूला, एक हिसार और एक मोहाली का रहने वाला था। इनमें से दो नाबालिग थे। पुलिस के मुताबिक, पंचकूला में सुबह परवाणू की तरफ से वरना कार आई। चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर कार का टायर फट गया। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े पंजाब के नंबर वाले ट्रक में जा घुसी।

बताते हैं कि टक्कर लगने के बाद जोरदार आवाज आई। शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। ट्रक से टक्कर के बाद दो युवक कार से बाहर जा गिरे। एक युवक कार की छत टूटने से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। चौथा युवक कार में ही फंस गया। पुलिस जांच में मृतकों की पहचान पंचकूला निवासी वैभव यादव (16), अध्यान बंसल (17), हिसार निवासी चिराग मलिक और मोहाली निवासी अदीप अंसारी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक दो गाड़ियों में करीब सात युवक सवार थे। वरना कार में चार और पीछे आ रही दूसरी कार में तीन युवक थे। वरना कार का बाएं तरफ का टायर फटने पर अनियंत्रित होकर पहले हाईवे किनारे पगडंडी से टकराई। इसके बाद वहीं खड़े ट्रक में जा घुसी। इसके बाद पीछे वाली गाड़ी की भी टक्कर हुई। पीछे वाली गाड़ी में सवार तीनों युवक संयोग से बच गए।

————-

 

Leave a Comment