एमपी बन चुके है पंजाब के चार एमएलए, उनको बीस जून तक देना होगा विधायक पद से इस्तीफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस मामले में 6 जून को हो चुका है नोटिफिकेशन हरियाणा सूबे के एक विधायक भी बन गए हैं एमपी

चंडीगढ़ 11 जून। अब पंजाब के चार और हरियाणा के एक सांसद को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। दरअसल इस लोकसभा चुनाव में जीतकर ये पांचों विधायक अब सांसद बन चुके हैं। इनको बीस जून से पहले विधायक पद से इस्तीफा देना होगा, दरअसल यह कानूनी तौर पर जरुरी है।

गौरतलब है कि सभी लोकसभा सांसदों के निर्वाचन के मामले में 6 जून को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। लिहाजा चुनाव जीतकर एमपी बने एमएलए जब विधायक पद से त्यागपत्र देंगे तो उसके बाद ही निर्वाचन आयोग उप-चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु कर पाएगा। यहां बता दें कि पंजाब से इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरदासपुर तो कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग लुधियाना से चुनाव जीता है। रंधावा डेरा बाबा नानक से तो वड़िंग गिदड़बाहा से विधायक रहे हैं। इसी तरह संगरूर से चुनाव जीतने वाले आप के मंत्री गुरमीत सिंह मीत बरनाला से विधायक रहे हैं। जबकि कांग्रेस छोड़कर आप के टिकट पर होशियारपुर से चुनाव लड़ने डॉ. राजकुमार चब्बेवाल विधानसभा सीट चब्बेवाल से विधायक रहे हैं।

जबकि पड़ोसी सूबे हरियाणा में कांग्रेस के वरुण चौधरी अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वह भी

इस लोकसभा चुनाव में अंबाला से जीते हैं। ऐसे में उनको भी अब विधायक पद से इस्तीफा देना होगा।

 

———–

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी