watch-tv

एमपी बन चुके है पंजाब के चार एमएलए, उनको बीस जून तक देना होगा विधायक पद से इस्तीफा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस मामले में 6 जून को हो चुका है नोटिफिकेशन हरियाणा सूबे के एक विधायक भी बन गए हैं एमपी

चंडीगढ़ 11 जून। अब पंजाब के चार और हरियाणा के एक सांसद को विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। दरअसल इस लोकसभा चुनाव में जीतकर ये पांचों विधायक अब सांसद बन चुके हैं। इनको बीस जून से पहले विधायक पद से इस्तीफा देना होगा, दरअसल यह कानूनी तौर पर जरुरी है।

गौरतलब है कि सभी लोकसभा सांसदों के निर्वाचन के मामले में 6 जून को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। लिहाजा चुनाव जीतकर एमपी बने एमएलए जब विधायक पद से त्यागपत्र देंगे तो उसके बाद ही निर्वाचन आयोग उप-चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु कर पाएगा। यहां बता दें कि पंजाब से इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दो विधायकों सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरदासपुर तो कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग लुधियाना से चुनाव जीता है। रंधावा डेरा बाबा नानक से तो वड़िंग गिदड़बाहा से विधायक रहे हैं। इसी तरह संगरूर से चुनाव जीतने वाले आप के मंत्री गुरमीत सिंह मीत बरनाला से विधायक रहे हैं। जबकि कांग्रेस छोड़कर आप के टिकट पर होशियारपुर से चुनाव लड़ने डॉ. राजकुमार चब्बेवाल विधानसभा सीट चब्बेवाल से विधायक रहे हैं।

जबकि पड़ोसी सूबे हरियाणा में कांग्रेस के वरुण चौधरी अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वह भी

इस लोकसभा चुनाव में अंबाला से जीते हैं। ऐसे में उनको भी अब विधायक पद से इस्तीफा देना होगा।

 

———–

Leave a Comment