पीएनबी बैंक के एटीएम से 17.14 लाख लूट का मामला
चरणजीत सिंह चन्न
लुधियाना 2 अक्टूबर। हठूर थाने के अंतर्गत गांव लाम्मे में 17 सितंबर की रात को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लुटेरों ने 17 लाख 14500 रुपए लूट लिए थे। इस मामले में लुधियाना ग्रामीण के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस आईपीएस की अध्यक्षता में बनाई टीम द्वारा चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद हिमाचल फरार हो गए थे। वहां पर लुटेरों द्वारा लूट के पैसों से खुब ऐश की गई, लेकिन वापसी के समय पकड़े गए। हालाकि इससे पहले वारदात में शामिल दो महिलाओं हरप्रीत कौर उर्फ हनी निवासी संत बिहार हैबोवाल लुधियाना और वीरपाल कौर उर्फ ज्योति निवासी कृष्णा नगर लुधियाना को गिरफ्तार किया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि गैस कटर वाले एटीएम का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने कहा कि मामले का पता लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम ने काम करते हुए मनप्रीत सिंह निवासी प्रीत नगर मोगा, राजविंदर सिंह निवासी बल्लुआना जिला बठिंडा, संदीप सिंह उर्फ सीपू, हरविंदर सिंह उर्फ रूबी निवासी सराभा को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा और 6 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल कर इन लुटेरों से घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं।
आरोपी राजविंदर पर पहले भी 9 मामले हैं दर्ज
मामले में आरोपी राजविंदर सिंह पर बठिंडा जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चोरी और डकैती की धाराओं के तहत 9 मामले दर्ज हैं और खास बात यह है कि इन 9 मामलों में से आठ मामले 2020 में ही दर्ज किए गए हैं।
लुटेरों की साथी महिलाओं ने पुलिस को किया गुमराह
लुटेरों को लूट के बाद घर में पनाह देने वाली महिलाओं को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तब पुलिस को इन महिलाओं ने बताया था की लूट का पैसा लुटेरों के पास ही है। लेकिन अब जब लुटेरे पकड़े गए हैं तो उनके पास भी लूट का पूरा पैसा नहीं मिला।
लूट के पैसों से घूमते रहे हिमाचल
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों लुटेरे लूट के पैसे का आनंद लेने के लिए हिमाचल पहुंच कर लिए मजे। हिमाचल से वापस जगराओं लौटने पर पुलिस की रडार पर चारों लोटरों को पुलिस ने धर दबोचा। वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने गांव लंम्मे मैं कुछ दिन पहले बुलेट मोटरसाइकिल पर रेकी करते हुए गांव वालों से भी एटीएम के बारे में जानकारी प्राप्त की।